scorecardresearch
 

मात्र 79 मिनट में तिरुअनंतपुरम से कोच्चि पहुंचाया दिल

अपनी बहादुरी के लिए दुनियाभर में जानी जाने वाली इंडियन नेवी ने मानवता की भी एक बड़ी मिसाल पेश की है. नौसैनिकों के इस कारनामे की खास बात यह है कि इस बार का उनका कारनामा किसी युद्ध क्षेत्र में नहीं बल्कि रोजमर्रा की जिंदगी में था. बीते शुक्रवार को इंडियन नेवी ने एक अनूठे ऑपरेशन को अंजाम दिया.

Advertisement
X
नौसेना का डॉर्नियर विमान
नौसेना का डॉर्नियर विमान

अपनी बहादुरी के लिए दुनियाभर में जानी जाने वाली इंडियन नेवी ने मानवता की भी एक बड़ी मिसाल पेश की है. नौसैनिकों के इस कारनामे की खास बात यह है कि इस बार का उनका कारनामा किसी युद्ध क्षेत्र में नहीं बल्कि रोजमर्रा की जिंदगी में था. बीते शुक्रवार को इंडियन नेवी ने एक अनूठे ऑपरेशन को अंजाम दिया.

Advertisement

डॉर्नियर से लाए दिल
नेवी ने अपने विशेष डॉर्नियर विमान को एक दिल को तिरुअनंतपुरम कोच्चि ले जाने के काम पर लगा दिया. इस तरह का यह पहला मामला है जब एक सैन्य विमान का इस्तेमाल नागरिक मेडिकल इमरजेंसी में किया गया. शुक्रवार सुबह तिरुअनंतपुर के श्री चित्रा तिरुनल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में 46 साल के नीलकंद शर्मा को ब्रेन-डेड घोषित कर दिया गया जिसके बाद शर्मा के परिवार ने उनका दिल दान करने का फैसला किया.

तिरुअनंतपुरम से पहुंचाया कोच्चि
दान किया गया यह दिल कोच्चि के लिसी अस्पताल में भर्ती 47 साल के ऑटो ड्राइवर मैथ्यू अचदन को मिलना तय हुआ. लेकिन तिरुअनंतपुरम से चार घंटे में दिल को कोच्चि ले जाना संभव नहीं था. जिसके बाद नेवी से बात हुई और फिर पुलिस, अस्पताल अधिकारियों और नेवी बहुत करीने से इसके तैयारी की. इसके बाद तिरुअनंतपुरम के डॉक्टरों ने पांच घंटे के ऑपरेशन के बाद शाम 6.10 मिनट पर शर्मा का दिल निकाल लिया.

Advertisement

इंडियन नेवी ने किया बेहतरीन काम
फिर शुरू हुआ सबसे मुश्किल काम, निकाले जाने के 18 मिनट के बाद दिल तिरुअनंतपुरम के इंडियन एयरफोर्स बेस पर पहुंचा और 6.48 पर डॉर्नियर ने दिल के साथ उड़ान भरी जिसके बाद शाम 7.29 पर यह कोच्चि के एयरफोर्स बेस पर उतर गया. वहां से 7.34 बजे दिल को लेकर एंबुलेंस रवाना हो गई. कोच्चि में 200 पुलिसवालों की मदद से ट्रैफिक को पहले ही मैनेज किया जा चुका था लिहाजा लिसी अस्पताल के लिए 10 किलोमीटर का सफर सिर्फ 8 मिनट 32 सेकंड्स में तय हो गया. और रात 8 बजे शुरू हुआ ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफल रहा.

Advertisement
Advertisement