scorecardresearch
 

फेसबुक को टक्कर देगी भारतीय नेटवर्किंग साइट ‘वर्ल्डफ्लोट’

भारत की सोशल नेटवर्किंग साइट ‘वर्ल्डफ्लोट’ फेसबुक और ट्विटर जैसी दिग्गज सोशल नेटवर्किंग साइट्स को टक्कर देने के लिए कमर कस चुकी है. दिसंबर तक उसे अपने यूजर्स की संख्या 3 करोड़ पहुंचने की उम्मीद है.

Advertisement
X
WorldFloat
WorldFloat

भारत की सोशल नेटवर्किंग साइट ‘वर्ल्डफ्लोट’ फेसबुक और ट्विटर जैसी दिग्गज सोशल नेटवर्किंग साइट्स को टक्कर देने के लिए कमर कस चुकी है. दिसंबर तक उसे अपने यूजर्स की संख्या 3 करोड़ पहुंचने की उम्मीद है. ‘वर्ल्डफ्लोट’ से हर माह करीब 30 लाख नये यूजर्स जुड़ रहे हैं.

Advertisement

कंपनी ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा, ‘जून 2013 तक ‘वर्ल्डफ्लोट’ के यूजर्स की संख्या एक करोड़ पर पहुंच गई, जिसमें 80 फीसदी यूजर्स भारत से हैं, जबकि शेष 20 फीसदी यूजर्स अन्य देशों से हैं. ‘वर्ल्डफ्लोट’ से दुनिया के 62 देशों के लोग जुड़े हुये हैं. दिसंबर तक इसके 30 हजार शहरों तक फैलने की उम्मीद है. ‘वर्ल्डफ्लोट’ की शुरुआत जून 2012 में हुई थी.’

उल्लेखनीय है कि ‘वर्ल्डफ्लोट’ अपने यूजर्स को फेसबुक अथवा ट्विटर जैसी सुविधाएं प्रदान करता है. इसके माध्यम से आप किसी से ऑनलाइन संपर्क कर सकते हैं. वीडियो देख सकते हैं और अपने विचार साझा कर सकते हैं. साथ ही फिल्म, संगीत और खेल का आनंद भी उठा सकते हैं.

‘वर्ल्डफ्लोट’ अपने यूजर्स को प्रतिदिन खेल के माध्यम से हजार रुपये तक जीतने का अवसर भी देता है. ‘वर्ल्डफ्लोट’ के मुख्य कार्यकारी पुष्कर माहटा ने बताया कि इस सोशल नेटवर्किंग साइट को खरीदने के लिए 1,500 करोड़ रुपये की पेशकश आ चुकी है, लेकिन उन्होंने इसे बेचने से इनकार कर दिया है. ‘वर्ल्डफ्लोट’ से फेसबुक के जरिये भी जुड़ा जा सकता है और फेसबुक पर मौजूद अपने दोस्तों के साथ ‘वर्ल्डफ्लोट’ से भी जुड़ा जा सकता है.

Advertisement
Advertisement