एक 19 साल के भारतीय मूल के लड़के को अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि लड़के ने व्हाइट हाउस के पास लगे बैरियर्स पर ट्रक चढ़ा दिया था. पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान साई वरशिथ कंडूला के तौर पर हुई है. उसने कुछ आपत्तिजनक बयान भी दिए हैं, जिनसे ऐसा प्रतीत होता है कि उसका इरादा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को नुकसान पहुंचाना था.
पीटीआई ने मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया है कि, लड़के ने कहा कि वो बाइडेन को मारना चाहता है. वो किराए के ट्रक से व्हाइट हाउस में घुसने की कोशिश कर रहा था. उसने लाफयेत पार्क के उत्तर की तरफ सिक्योरिटी बैरियर्स पर ट्रक चढ़ा दिया. घटना सुबह 10 बजे से पहले की है.
घटना व्हाइट हाउस के गेट के काफी करीब हुई. पास मौजूद होटल को खाली कराना पड़ा. लोग इधर उधर भागने लगे. हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. कंडूला अमेरिका के मिसौरी के चेस्टरफील्ड का रहने वाला है. उसने सोमवार की रात ट्रक को किराए पर लिया था. वो यहां फ्लाइट से आया था.
पकड़े जाने पर क्या बोला आरोपी?
दस्तावेजों में कहा गया है कि आरोपी लड़के ने गिरफ्तारी के बाद अधिकारियों को बताया कि वो बीते छह महीने से इस हमले की साजिश रच रहा था और एक 'ग्रीन बुक' में अपने प्लान दर्ज किए. उसने कहा कि 'उसका इरादा व्हाइट हाउस में दाखिल होना, सत्ता छीनना और देश का प्रभारी बनना था.' जब अधिकारियों ने पूछा कि तुम कैसे सत्ता हासिल करोगे? तो उसने कहा कि वो 'राष्ट्रपति को मार देगा और रास्ते में आने वाले लोगों को चोट पहुंचाएगा.'
उसके दोस्तों का कहना है कि वो काफी कम बोलता था. एक दोस्त का कहना है कि उसके अनुसार, कंडूला और उसके परिवार के बीच कुछ गलत हुआ है. वो काफी शांत रहने वाला इंसान है. उसने कंडूला के नाजी समर्थक होने की बात भी खारिज कर दी. वो उसी अपार्टमेंट में कई साल से रहता है, जहां कंडूला अपने परिवार के साथ रहता है. जांच एजेंसी एफबीआई मामले की जांच में जुट गई है. जांचकर्ता मेंटल हेल्थ के एंगल पर भी ध्यान दे रहे हैं.