scorecardresearch
 

'70 लाख सैलरी, नहीं हो रहा गुजारा...' कनाडा में रह रहे भारतीय युवक का 'दर्द', Video में कही ये बात

अच्छी सैलरी और बेहतर लाइफ क्वालिटी के लिए लोग भारत से अक्सर दूसरे देश की और मूव करते हैं. अपना वतन छोड़ते हैं. भारत में NRI को एक अलग ही नजरिया से देखा जाता है. लोगों के मन में ख्याल यही होता है कि कनाडा या अमेरिका में बसे लोग अपनी जिंदगी के पीक पर हैं, सैलरी अच्छी पा रहे हैं, और अपने काम को लेकर खुश हैं. लेकिन इस परसेप्शन से अलग कहानी कुछ और भी है.

Advertisement
X
कनाडा में रह रहे एक भारतीय का दर्द (Photo: Piyush Monga/Instagram)
कनाडा में रह रहे एक भारतीय का दर्द (Photo: Piyush Monga/Instagram)

अच्छी सैलरी और बेहतर लाइफ क्वालिटी के लिए लोग भारत से अक्सर दूसरे देश की और मूव करते हैं. अपना वतन छोड़ते हैं. भारत में NRI को एक अलग ही नजरिया से देखा जाता है. लोगों के मन में ख्याल यही होता है कि कनाडा या अमेरिका में बसे लोग अपनी जिंदगी के पीक पर हैं, सैलरी अच्छी पा रहे हैं, और अपने काम को लेकर खुश हैं. लेकिन इस परसेप्शन से अलग कहानी कुछ और भी है.

Advertisement

एनआरआई को ऊंची सैलरी मिलने के बावजूद जीवन की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. महंगे शहरों में रहने की वजह से उन्हें लाइफ स्टाइल मेंटेन करने की कॉस्ट, स्ट्रेस, और कभी-कभी अकेलेपन का सामना करना पड़ता है. इसलिए, जो सपना दूसरे देशों में बसने का होता है, उसकी जमीनी हकीकत कई बार अलग ही होती है.

कुछ ऐसी ही राय को लेकर भारतीय मूल के टेक प्रोफेशनल ने रखी. पीयूष मोंगा, जो कि एक कंटेंट क्रिएटर है उन्होंने एक वीडियो शेयर किया. जहां एक भारतीय मूल के टेक प्रोफेशनल अपने काम के बारे में बता रहे हैं. साथ ही वो ये भी कह रहे हैं कि उन्हें यहां सालाना  70 लाख भारतीय रूपए से ज्यादा सैलरी मिलती है लेकिन ये सैलरी टोरंटो से जैसे शहर में गुजारा करने के लिए काफी नहीं है.

Advertisement

देखें वीडियो...

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Piyush Monga (@salaryscale)

 

कहां-कहां खर्च होती है सैलरी

वीडियो में टेक प्रोफेशनल ने बताया कि उनकी सैलरी 100,000 डॉलर है. भारतीय रुपये में देखा जाए तो यह 70 लाख है, जिसमें केवल किराया लगभग $3,000 (लगभग 2,51,130 रुपये) में चला जाता है

जब मोंगा ने पूछा-आप कितनी सैलरी कमाते हैं तो टेक प्रोफेशनल ने जवाब दिया, 100,000 डॉलर से ऊपर, लेकिन यह आजकल काफी नहीं है. खासकर यदि आप डाउनटाउन में रहते हैं. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया कि भाई टोरंटो, कनाडा में SAP स्पेशलिस्ट के रूप में सालाना 115,000 डॉलर से संतुष्ट नहीं है.


क्या आया सोशल मीडिया पर रिएक्शन

सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों के कमेंट्स की बाढ़ आ गई, खासकर कनाडा में रहने वाले भारतीय यूजर्स के. एक यूजर ने लिखा-मैं भी इंफोसिस SAP में लाइफ साइंस डिपार्टमेंट में था. वे मुझे अमेरिका भेजना चाहते थे, मेरे कई सहकर्मी वहां गए और एक साल बाद कंपनी बदल ली.

कुछ लोगों ने सुझाव दिया कि उन्हें तैयारी कर कंपनी बदलनी चाहिए ताकि अधिक पैसे कमा सकें, क्योंकि सर्विस कंपनियों में इंट्रा-कंपनी ट्रांसफर से बेहतर सैलरी नहीं मिलती, चाहे स्थान अमेरिका हो या कनाडा

वहीं, सभी लोग इस टेक प्रोफेशनल की शिकायत से सहमत नहीं थे. एक यूजर ने लिखा-मनुष्य कभी भी पैसे से संतुष्ट नहीं होता. कनाडा में जीवन का आनंद लें, यह वर्तमान परिस्थितियों में भारत से 20 गुना बेहतर है

Live TV

Advertisement
Advertisement