'पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम' की पीड़ित युनाइटेड किंगडम में भारतीय मूल की एक महिला ने सिख धर्म अपना लिया है. पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम के चलते इस महिला की दाढ़ी उग रही थी, इसके अलावा चेहरे, हाथ और चेस्ट पर भी बाल उग रहे थे.
हरनाम कौर ने डेली स्टार को बताया जब वो 11 साल की थी तब से चेहरे, हाथ और चेस्ट पर बाल उगने की समस्या से परेशान थी. जिसके चलते लोग उसका मजाक बनाते थे और उसे 'बीयर्डो', 'शीमेल', 'शीमैन' जैसे नामों से चिढ़ाते थे.
कौर ने बताया लोगों के तानों और मजाक से परेशान होकर वो खुद को नुकसान पहुंचाने लगी थी और अपने घर में छिप कर रहती थी. इतना ही नहीं अंजान लोग उसे इस परेशानी की वजह से जब घूरते थे तो उससे ये बर्दाश्त नहीं होता था. कौर ने बताया जब वो 16 साल की थीं तो उन्हें सिख धर्म अपनाने का मौका मिला.
सिख धर्म में बाल कटाना मना है तो उसने ये धर्म अपना लिया. शुरुआत में दाढ़ी बढ़ाने को लेकर उसके परिवारवालों और रिश्तेदारों ने मना किया था लेकिन वो मानी नहीं.
लोग अब कहते हैं कि कौर कभी पहले जैसी नहीं हो पाएगी. लेकिन भगवान उसे ऐसा ही बनाना चाहते थे और वो अपने इस रूप से खुश भी है. कौर ने कहा कि अब पहले से ज्यादा फेमिनिन और सेक्सी महसूस करती हैं और साथ ही खुद से प्यार करना भी सीख लिया है.