scorecardresearch
 

नोटबुक में ऐसे छिपाकर 3.5 करोड़ रुपये दुबई ले गईं 3 छात्राएं, कस्टम ने वापस इंडिया भेजा

दुबई में तीन भारतीय छात्राओं को 4 लाख डॉलर के साथ पकड़ा गया. ये धनराशि उनके नोटबुक्स के पन्नों के बीच छिपी हुई थी.

Advertisement
X
दुबई में 3 छात्राओं के पास मिले चार लाख डॉलर (pexels)
दुबई में 3 छात्राओं के पास मिले चार लाख डॉलर (pexels)

इंडिया से दुबई पहुंची तीन छात्राओं के नोटबुक्स से 4 लाख डॉलर यानी 3.5 करोड़ रुपये वहां के कस्टम डिपार्टमेंट ने रिकवर किए. इसके बाद तीनों को वापस भारत भेज दिया गया. इनसे पूछताछ के आधार पर भारत में हवाला रैकेट से जुड़े कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 

Advertisement

भारत के कस्टम अधिकारियों को सूचना मिली थी कि यहां से विदेशी मुद्रा में एक बड़ी रकम दुबई भेजी जा रही है. दुबई एयरपोर्ट पर यहां से गईं तीनों छात्राओं की जैसे ही तलाशी ली गई. उनके पास से तीन नोटबुक्स मिले, जिनके पन्नों के बीच 4 लाख डॉलर छिपे हुए थे. 

कस्टम अधिकारियों को पहले से शक था कि हवाला रैकेट विदेशी मुद्रा की तस्करी के लिए छात्राओं का इस्तेमाल कर रही है. इसकी सूचना दुबई के ऑफिशियल को भी दे दी गई थी. इसके बाद ही दुबई में छात्राओं को रोककर तलाशी ली गई और डॉलर बरामद हुआ, फिर तीनों को भारत भेज दिया गया. 

दुबई में पकड़ी गई छात्राएं
दुबई में जब एयर इंटेलिजेंस यूनिट (AIU) के अधिकारियों ने छात्राओं की पूरी तरह से तलाशी ली, तो उन्हें 400,100 डॉलर मिले. सारे नोट नोटबुक्स के पन्नों के बीच छुपाए गए थे. वैसे छात्राओं को इसके बारे में कुछ भी पता नहीं था. ये इनके बैग में ट्रेवल एजेंट ने छिपाकर रख दिये थे. 

Advertisement

पुणे की एक ट्रैवल एजेंट ने बुक किया था टिकट और दिया डॉलर से भरा बैग
पूछताछ में पता चला कि लड़कियों ने अपनी यात्रा के टिकट पुणे की एक ट्रैवल एजेंट खुशबू अग्रवाल के जरिए बुक की थी. छात्राओं ने बताया कि अग्रवाल ने ही उन्हें वो बैग दिए थे, जिसमें नोटबुक के अंदर डॉलर छिपे हुए थे. तीनों छात्राएं पोस्ट ग्रैजुएशन की पढ़ाई कर रही हैं.

हवाला रैकेट से जुड़े दो लोगों को किया गया अरेस्ट
छात्राओं से पूछताछ के बाद खुशबू अग्रवाल और मुंबई के एक फॉरेक्स ट्रेडर को गिरफ्तार किया गया है. इनके घर छापेमारी कर कई देशों की विदेशी मुद्राएं बरामद की गईं. इनमें दिरहम, ऑस्ट्रेलियाई डॉलर, कनाडाई डॉलर, युआन, यूरो, पाउंड, श्रीलंकाई रुपये, न्यूजीलैंड डॉलर, रियाल, थाई बहत और दक्षिण अफ्रीकी मुद्रा शामिल थीं.
 
खुशबू अग्रवाल और आमिर ने कथित तौर पर कई हवाला लेन-देन के माध्यम से दुबई में 2 मिलियन अमरीकी डॉलर (16.6 करोड़) की तस्करी की थी. यह धनराशि विभिन्न कूरियर के माध्यम से 14 से 15 यात्राओं में स्थानांतरित की गई थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement