scorecardresearch
 

अमेरिका की यूनिवर्सिटी और भारतीय छात्रों का 'छैंय्या छैंय्या ' सॉन्ग पर ऐसा डांस, वीडियो हो गया वायरल

लॉस एंजेलिस के यूनिवर्सिटी ऑफ साउदर्न कैलिफोर्निया के भारतीय मूल के छात्रों ने अपने क्लासरूम में ऐसा धमाल मचाया कि पूरा इंटरनेट दीवाना हो गया. इन छात्रों ने शाह रुख खान के आइकॉनिक गाने छैंय्या छैंय्या पर फ्लैशमॉब किया. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

Advertisement
X
अमेरिका में भारतीय छात्रों ने किया 'छैया-छैया' अमेरिका में भारतीय छात्रों ने किया 'छैया-छैया' (Image Credit-@likhitjha)
अमेरिका में भारतीय छात्रों ने किया 'छैया-छैया' अमेरिका में भारतीय छात्रों ने किया 'छैया-छैया' (Image Credit-@likhitjha)

लॉस एंजेलिस के यूनिवर्सिटी ऑफ साउदर्न कैलिफोर्निया के भारतीय मूल के छात्रों ने अपने क्लासरूम में ऐसा धमाल मचाया कि पूरा इंटरनेट दीवाना हो गया. इन छात्रों ने शाह रुख खान के आइकॉनिक गाने छैंय्या छैंय्या पर फ्लैशमॉब किया. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

Advertisement

कैसे शुरू हुआ धमाल?
इंस्टाग्राम पर लिखित झा शेट्टी के शेयर किए गए इस वीडियो की शुरुआत में एक छात्र स्टेज की ओर आराम से चलता हुआ नजर आता है. फिर अचानक वह गाने के मशहूर हुक स्टेप्स पर डांस करना शुरू कर देता है. देखते ही देखते, और भी छात्र भी फ्लैशमॉब का हिस्सा बन जाते हैं. छात्रों की एनर्जी और तालियों की गूंज ने क्लासरूम को डांस फ्लोर में बदल दिया.

सोशल मीडिया पर मचा बवाल
वीडियो को देखते ही लोग इस पर कमेंट्स की बौछार करने लगे. एक यूजर ने लिखा की छैंय्या छैंय्या के बिना बॉलीवुड फ्लैशमॉब अधूरा है. वहीं, दूसरे ने मजाकिया अंदाज में पूछा की क्या प्रोफेसर ने इस पर कुछ रिएक्ट किया? 

देखें वायरल वीडियो

वहीं, कुछ लोग इस वीडियो को देखकर हैरान हैं और सवाल उठा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा की इतना पैसा खर्च करके अमेरिका में पढ़ने आए भारतीय छात्र ये क्या कर रहे हैं? उनका फोकस सिर्फ और सिर्फ पढ़ाई होनी चाहिए.

Advertisement

लिखित के डांस का जलवा
लिखित शेट्टी इससे पहले भी अपने डांस वीडियो से सोशल मीडिया पर धमाल मचा चुके हैं. उनके जोशीले और एनर्जेटिक परफॉर्मेंस हमेशा सुर्खियां बटोरते हैं. 1998 की फिल्म दिल से का गाना छैंय्या छैंय्या ए. आर. रहमान के संगीत और सुखविंदर सिंह-सपना अवस्थी की आवाज़ से सजाया गया था। यह गाना आज भी हर बॉलीवुड फैन के दिलों में खास जगह बनाए हुए है.

Live TV

Advertisement
Advertisement