श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया आज चेन्नई से रवाना होगी. दौरे पर भारतीय टीम 5 वन-डे और 1 टी-20 मैच खेलेगी.वन-डे सीरीज़ का पहला मैच हम्मनटोटा में 21 जुलाई को खेला जाएगा.
श्रीलंका रवाना होने से पहले टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने फिर से नंबर 1 बनने का दम भरा है. धोनी के मुताबिक टीम इंडिया नए सीज़न में नए जोश के साथ मैदान में उतरेगी और जीत की हरसंभव कोशिश करेगी.
चेन्नई में धोनी ने कप्तानी के मुद्दे पर वीरेंद्र सहवाग के उस बयान का भी समर्थन किया जिसमें सहवाग ने वर्ल्ड कप जीत में टीम का सबसे बड़ा योगदान बताया था. धोनी के मुताबिक बिना अच्छी टीम के एक अच्छा कप्तान कुछ नहीं कर सकता और वो सहवाग के बयान से पूरी तरह इत्तेफाक रखते हैं.