scorecardresearch
 

हांगकांग पहुंचे रिकार्ड तोड़ भारतीय पर्यटक

हांगकांग टूरिज्म बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों से स्पष्ट है कि 2010 के पहले छह माह में ही 272,978 भारतीय पर्यटकों का हांगकांग आगमन हुआ है जो कि एक रिकार्ड है.

Advertisement
X

हांगकांग टूरिज्म बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों से स्पष्ट है कि 2010 के पहले छह माह में ही 272,978 भारतीय पर्यटकों का हांगकांग आगमन हुआ है जो कि एक रिकार्ड है. यह आंकड़ा ने केवल साल-दर-साल 58.4 प्रतिशत वृद्धि का प्रमाण है बल्कि अब तक दर्ज सबसे अधिक छमाही आंकड़ा है. जून महीने में 59.5 प्रतिशत वृद्धि के साथ 64,053 पर्यटकों की कुल संख्या 16,856,016 थी जो 23.1 प्रतिशत वृद्धि का परिचायक है.

Advertisement

एचकेटीबी के अध्यक्ष श्री जेम्स टियेन ने कहा, ‘पिछले महीनों के रिकार्ड आंकड़ों के बाद इस वर्ष के पहले छह महीने के साथ-साथ जून में भी हमने अभूतपूर्व आंकड़ों को छुआ है. हमने न केवल साल-दर-साल वृद्धि देखी है बल्कि कई बाजार क्षेत्रों में 2008 के स्तर से एक लंबी छलांग लगाई है. वैसे तो गत मई के महीने में हांगकांग में स्वाइन फ्लू के मामले की पुष्टि के साथ आगंतुकों की संख्या में आई गिरावट से तुलनात्कम आधार अपेक्षाकृत संकुचित रहा है पर वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुधार आने से हम पर्यटन के प्रति लगाव को बढ़ावा देने में सक्षम रहे हैं और इस वर्ष पर्यटकों के आगमन की गति को रफ्तार देंगे.’

उन्होंने कहा, ‘हमें गर्मी के इस मौसम में सकारात्मक रुझान जारी रहने की उम्मीद है और पर्यटकों के आगमन की तेज दर का लाभ लेते हुए एचकेटीबी की प्रचार-प्रसार योजनाएं तैयार हैं. हम कई समारोहों की ऐसे तैयारी कर रहे हैं जिससे हांगकांग आने की इच्छा और हांगकांग में रुचि निस्संदेह बढ़ेगी.

Advertisement

 

बाजार क्षेत्र

जनवरी से जून

जून

 

2010

2009

2010

2009

दूर के बाजार

2,244,811

+10.9%

340,582

+13.5%

अमेरिका

836,253

+11.1%

137,219

+16.2%

यूरोप, अफ्रीका और मध्य पूर्व

1,040,271

+11.3%

141,579

+10.8%

ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण प्रशांत

368,287

+9.5%

61,784

+14.1%

निकट के बाजार (मुख्य भू-क्षेत्र चीन और मकाउ छोड़ कर)

3,788,209

+21.6%

657,787

+39.3%

उत्तर एशिया

1,062,771

+25.7%

162,647

+42.9%

दक्षिण एवं उत्तर पूर्व एशिया

1,669,299

+25.7%

324,032

+48.4%

भारत

272,978

+58.4%

64,053

+59.5%

ताइवान

1,056,139

+12.0%

171,108

+22.3%

मुख्य भू-क्षेत्र चीन

10,487,199

+26.9%

1,564,062

+54.5%

कुल

16,856,016

+23.1%

2,619,722

+43.5%

कुल आंकड़ों में मकाउ एसएआर के आगंतुक भी शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement