scorecardresearch
 

भारतीय महिला के हैंडबैग में मिली ये छोटी चीज, अमेरिकी एयरपोर्ट पर 8 घंटे तक रोका, छूट गई फ्लाइट

अमेरिका के एक एयरपोर्ट पर एक इंडियन एंटरप्रेन्योर महिला को 8 घंटे तक हिरासत में रखा गया. क्योंकि सुरक्षाकर्मियों को उनके बैग से मोबाइल को चार्ज करने वाला एक पावर बैंक मिला था.

Advertisement
X
अमेरिकी एयरपोर्ट पर महिला से 8 घंटे तक पूछताछ (फोटो - AI जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर)
अमेरिकी एयरपोर्ट पर महिला से 8 घंटे तक पूछताछ (फोटो - AI जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर)

अमेरिकी एयरपोर्ट पर में कपड़े उतारे गए, शौचालय जाने की अनुमति नहीं थी, न ही किसी को कॉल कर सकती थी. मुझे 8 घंटे तक हिरासत में रखा गया. ये आपबीती एक भारतीय महिला ने सुनाई. इतना सबकुछ उसके साथ सिर्फ इसलिए हुआ, क्योंकि उसके पास एक पावर बैंक था. 

Advertisement

एक भारतीय उद्यमी ने बताया कि उसे अमेरिका की पुलिस और एफबीआई ने अमेरिका के एक हवाई अड्डे पर आठ घंटे तक हिरासत में रखा. श्रुति चतुर्वेदी नाम की महिला ने एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट कर अपनी  आपबीती  सुनाई. 

सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हुई शारीरिक जांच
श्रुति ने बताया कि इस वजह से उनकी फ्लाइट भी छूट गई. महिला उद्यमी ने आरोप लगाया कि एक पुरुष अधिकारी ने कैमरे की निगरानी में उसकी शारीरिक जांच की और उन्हें इन आठ घंटों के दौरान शौचालय का उपयोग करने की भी अनुमति नहीं दी गई. 

हैंडबैग में मिला था पावर बैंक
उन्होंने कहा कि उनकी तलाशी इसलिए ली जा रही थी. क्योंकि उसके हैंडबैग में एक पावर बैंक था. उसे अलास्का के एंकोरेज हवाई अड्डे पर सुरक्ष कर्मियों ने 'संदिग्ध' माना था. 

Advertisement

एक्स पर सुनाई अपनी आपबीती
एक्स पर अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा था - कल्पना कीजिए कि पुलिस और एफबीआई द्वारा आपको 8 घंटे तक हिरासत में रखा जाए. फिर हास्यास्पद चीजों के बारे में पूछताछ की जाए, कैमरे पर एक पुरुष अधिकारी द्वारा शारीरिक जांच की जाए, गर्म कपड़े, मोबाइल फोन, पर्स उतार लिए जाएं. फिर ठंडे कमरे में रखा जाए, शौचालय का उपयोग करने या एक भी फोन कॉल करने की अनुमति न दी जाए और आपकी फ्लाइट छूट जाए. यह सब सिर्फ इसलिए क्योंकि एयरपोर्ट सुरक्षा ने आपके हैंडबैग में पावरबैंक को 'संदिग्ध' पाया है.

विदेश मंत्री एस जयशंकर और विदेश मंत्रालय को टैग करते हुए उन्होंने लिखा कि मुझे कल्पना करने की जरूरत नहीं है, सबसे बुरे 7 घंटे पहले ही बीत चुके हैं और हम सभी जानते हैं कि ऐसा क्यों हुआ.

पब्लिक रिलेशंस फर्म चलाती है महिला
श्रुति चतुर्वेदी एक पब्लिक रिलेशन्स फर्म चलाती हैं. इससे पहले, उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी अलास्का यात्रा की तस्वीरें पोस्ट की थीं. उन्होंने नॉर्दन लाइट्स की तस्वीरें भी पोस्ट कीं और लिखा कि अलास्का के लिए उड़ान भरी, डाल्टन हाईवे से गुजरीं, आर्कटिक सर्कल को पार किया और उस रात कमरे की बालकनी से नॉर्दन लाइट्स देखीं, जिस रात मैं इसे देखने के लिए तैयार नहीं थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement