दुबई, जिसे ख्वाबों का शहर कहा जाता है. यहां की ऊंची-ऊंची इमारतें और चमचमाती रोशनी हर किसी को अपनी ओर खींचती हैं. इसी सपनों के शहर में एक भारतीय महिला के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. लोग बोल रहे हैं कि इसे ही कहते हैं किस्मत का दरवाजा खुलना!.
केरल की रहने वाली 46 साल की भारतीय बैंकर जॉर्जिना जॉर्ज के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. दुबई में अबू धाबी के बिग टिकट ड्रॉ में 10 लाख दिरहम (लगभग 2.26 करोड़ रुपये) का इनाम जीत लिया. यह कहानी किसी ख्वाब जैसी लगती है, लेकिन ये हकीकत है.
अचानक पलटी किस्मत
जॉर्जिना, जो संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में पली-बढ़ी हैं. अब अपने पति और बच्चों के साथ दुबई में रहती हैं. पांच साल पहले बिग टिकट में हिस्सा लेना शुरू किया था. वह लगभग हर महीने अपने सहयोगियों के साथ टिकट खरीदा करती थीं. लेकिन इस बार उनका टिकट एक स्पॉन्टेनियस खरीदारी का नतीजा था, जिसे उन्होंने अपने पति के साथ मिलकर खरीदा था.
जीत के बाद जॉर्जिना ने बताया कि पहले मुझे यकीन ही नहीं हुआ. मुझे लगा कि यह कोई स्कैम है,लेकिन जब हकीकत समझ में आई, तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा. जॉर्जिना अब इस रकम का इस्तेमाल निवेश और अपने बच्चों की हायर स्टडी के लिए करना चाहती है.
क्या है बिग टिकट?
बिग टिकट UAE का सबसे बड़ा और सबसे लोकप्रिय लॉटरी सिस्टम है, जिसकी शुरुआत 1992 में हुई थी. यह अबू धाबी के जायेद इंटरनेशनल एयरपोर्ट और अल ऐन एयरपोर्ट से संचालित होता है. हर महीने यह लॉटरी करोडों के कैश प्राइज और लग्जरी रिवार्ड्स का मौका देती है.
जनवरी में धमाकेदार ऑफर्स
बिग टिकट जनवरी 2025 में अपने प्रतिभागियों के लिए 2.5 करोड़ दिरहम (लगभग 56 करोड़ रुपये) का ग्रैंड प्राइज लेकर आया है. इसके साथ ही हर हफ्ते 10 लाख दिरहम का इनाम भी मिलेगा.