scorecardresearch
 

चेन्नई में निकाला गया दुनिया का सबसे बड़ा यूट्रस ट्यूमर, वजन है 13.6 किलो

चेन्नई में एक महिला के यूट्रस से इतना बड़ा ट्यूमर निकाला गया कि डॉक्टर हैरान रह गए. 13.6 किलो का यह ट्यूमर यूट्रस से निकाला गया सबसे बड़ा ट्यूमर बताया जा रहा है. इसका व्यास 21 इंच का है.

Advertisement
X
Tumor Chennai
Tumor Chennai

चेन्नई में एक महिला के यूट्रस से इतना बड़ा ट्यूमर निकाला गया कि डॉक्टर हैरान रह गए. 13.6 किलो का यह ट्यूमर यूट्रस से निकाला गया सबसे बड़ा ट्यूमर बताया जा रहा है. इसका व्यास 21 इंच का है.

Advertisement

ब्रिटिश न्यूज वेबसाइट 'डेली मेल' के मुताबिक, 52 वर्षीय महिला का नाम लाथा है. चेन्नई में डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये उसके शरीर से तरबूज जितना बड़ा ट्यूमर निकाला. खुद उसे भी ट्यूमर के बारे में पता नहीं था. उसे कई साल से सांस लेने में दिक्कत और थकान की समस्या थी. ट्यूमर की वजह से उसका पेट काफी फूल गया था. जब उसे अस्पताल लाया गया तो उसे काफी ब्लीडिंग हो रही थी.

डॉक्टरों ने तुरंत मेडिकल टेस्ट कराए, जिसमें पता लगा कि उसके शरीर में खून की कमी है. साथ ही यह पता चला कि यूट्रस के बाहरी हिस्से से एक बड़ा फायब्रॉयड है.

डॉक्टरों के मुताबिक, सर्जरी करीब साढ़े तीन घंटों तक चली. डॉक्टरों के मुताबिक यह बहुत मुश्किल काम था क्योंकि ट्यूमर में कई नस बन गई थीं, जो काफी खून ले रहा था और इसकी बदौलत बड़ा होता जा रहा था. ट्यूमर दोबारा न बने इसके लिए डॉक्टर ने यूट्रस को भी हटा दियाय

Advertisement
Advertisement