scorecardresearch
 

उफ्फ, ये सरहदें! पाकिस्तानी दोस्त बनी दुल्हन, भारतीय महिला ने ऐसे देखा निकाह

पड़ोसी मुल्कों के बीच रिश्ते चाहे जैसे भी हों, लेकिन दिलों के तार आज भी जुड़े हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक भारतीय लड़की ने पाकिस्तान में अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी को FaceTime पर देखा.

Advertisement
X
जब पाकिस्तानी दोस्त बनी दुल्हन, भारतीय महिला ने ऐसे देखी शादी( Photo Credit-(Photos: Annaika Ahuja/Instagram))
जब पाकिस्तानी दोस्त बनी दुल्हन, भारतीय महिला ने ऐसे देखी शादी( Photo Credit-(Photos: Annaika Ahuja/Instagram))

दो देशों के बीच चाहे कितनी भी दूरियां हों, लेकिन दिलों के रिश्ते हमेशा ज़िंदा रहते हैं. हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया, जिसने हर किसी की आंखें नम कर दीं. एक भारतीय लड़की अपनी सबसे खास दोस्त की शादी में शरीक नहीं हो सकी, क्योंकि वो पाकिस्तान में थी. मगर दोस्ती का बंधन ऐसा था कि इस फासले को भी एक वीडियो कॉल ने पाट दिया.

Advertisement

वायरल हुआ इमोशनल मोमेंट
Annaika Ahuja नाम की कोरियोग्राफर ने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें लिखा था -मजबूर होकर अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी FaceTime पर देखनी पड़ी.

'बजरंगी भाईजान, तारों के नीचे से पाकिस्तान पहुंचा दो!'
Annaika ने पोस्ट में लिखा कि कितने करीब होकर भी कितने दूर का मतलब आज समझ आया. मेरी बहन दुल्हन बन गई और मेरा दिल बॉर्डर के उस पार रह गया! यह लाइनें पढ़कर हजारों लोग इमोशनल हो गए. इस पोस्ट पर उन्होंने कैप्शन लिखा-'बजरंगी भाईजान, तारों के नीचे से पाकिस्तान पहुंचा दो!'

देखें वीडियो

यूजर्स ने बांटी अपनी दर्द भरी कहानियां

वीडियो देखते ही सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई, एक यूजर ने लिखा कि दुबई में इतने भारतीय दोस्तों से मिला, लेकिन अब समझ आया कि हम कभी एक-दूसरे की खुशियों का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.दूसरे यूजर ने कहा कि मुझे नफरत है इस बात से कि हमारे देश अलग-अलग कर दिए गए! एक यूजर ने लिखा कि हर बार यह वीडियो देखता हूं, तो इमोशनल हो जाता हूं.वहीं किसी ने कमेंट करते हुए लिखा कि राजनीतिक तनाव भले ही लोगों को दूर रखता हो, लेकिन यह वीडियो साबित करता है कि प्यार और दोस्ती किसी भी सरहद से बड़ी होती है!

Live TV

Advertisement
Advertisement