मनमोहन सरकार के चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर कौशिक बसु का कहना है कि इस देश का आम आदमी ब्यूरोक्रेसी और घूसखोरी से परेशान है.
चेन्नई में हुए एक सेमिनार में बसु ने कहा कि भ्रष्टाचार पर भारत को शर्म करना चाहिए. आम आदमी ब्यूरोक्रेसी और उसके भ्रष्टाचार से जिस तरह लड़ता रहता है, उसे देखकर उन्हें गुस्सा आता है.
कौशिक बसु ने कुछ हफ्ते पहले देश के सियासी हालात को विकास विरोधी बताया था.