scorecardresearch
 

फुल स्पीड से चल रहे पंखों को जीभ से रोक देता है ये शख्स, गिनीज बुक ने शेयर किया वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो इन दिनों सभी को हैरान कर रहा है. वीडियो में एक शख्स को कतार में लगे टेबल फैन को अपनी जीभ से रोकते हुए देखा जा सकता है. यह नजारा जितना चौंकाने वाला है, उतना ही डराने वाला भी.

Advertisement
X
 ये शख्स जीभ से टेबल फैन रोकने का रखता है दम ( Image Credit-@guinnessworldrecords's)
ये शख्स जीभ से टेबल फैन रोकने का रखता है दम ( Image Credit-@guinnessworldrecords's)

कहते हैं, अगर जुनून हो तो इंसान कुछ भी कर सकता है. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ऐसे ही कुछ कर गुजरने वाले लोगों को पहचान देता है. हाल ही में भारत के एक शख्स का ऐसा ही हैरतअंगेज टैलेंट सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस टैलेंट ने उसे दुनियाभर में चर्चा का केंद्र बना दिया है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो इन दिनों सभी को हैरान कर रहा है. वीडियो में एक शख्स को कतार में लगे टेबल फैन को अपनी जीभ से रोकते हुए देखा जा सकता है. यह नजारा जितना चौंकाने वाला है, उतना ही डराने वाला भी.

जहां आमतौर पर लोग पंखों के तेज घूमते ब्लेड से दूर रहने की सलाह देते हैं, वहीं यह शख्स अपनी जीभ के जरिये टेबल फैन के तेज पंखों को रोकते हुए दिखाई दे रहा है.

देखें वीडियो

कौन है ये शख्स

बता दें, इस शख्स का नाम भारत के क्रांति कुमार पनिकेरा, जिन्हें 'ड्रिलमैन' के नाम से जाना जाता है. उन्होंने अपनी इस प्रतिभा से गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. उन्होंने केवल 1 मिनट में 57 टेबल फैन के ब्लेड अपनी जीभ से रोककर ये अनोखा रिकॉर्ड कायम किया. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने अपने इंस्टा पेज पर इसका वीडियो शेयर किया.

Advertisement

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की होने लगी आलोचना

इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोग इसे 'अविश्वसनीय' और 'अद्भुत' बता रहे हैं, तो कुछ इसे 'जोखिम भरा' कहकर आलोचना कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये आदमी वाकई गजब है, लेकिन इसे करना खतरे से खाली नहीं है. वहीं, दूसरे ने लिखा कि क्या गिनीज रिकॉर्ड में अब अजीबोगरीब टैलेंट को जगह दी जा रही है?.

वहीं कुछ लोग इसे खतरनाक मानते हुए कह रहे हैं कि गिनीज बुक ऐसे पागलपन को अपने मंच पर जगह क्यों दे रहा है, यह जानलेवा भी हो सकता था. एक यूजर का कहना था कि ये वीडियो देखकर मैं सिहर गई, गिनीज बुक ऐसे कैसे लोगों को अपने मंच पर जगह दे रहा है?

Live TV

Advertisement
Advertisement