देशभर में कितने स्पा सेंटर होंगे, इसकी गिनती कर पाना भी मुश्किल है लेकिन ये स्पा सेंटर थोड़ा अलग है. ये दुनिया का पहला ट्रांसजेंडर स्पा सेंटर है.
बीते दिनों फॉर्मूला 1 ड्राइवर नारायण कार्तिकेयन और तमिल फिल्म एक्टर सेथुरमन ने इस स्पा सेंटर का इनॉग्रेशन किया.
कोयंबटूर में खुला ये स्पा सेंटर देश का पहला ट्रांसजेंडर स्पा सेंटर है. थर्ड जेंडर को ध्यान में रखकर अब तक ऐसी कोई भी पहल नहीं की गई थी. इस स्पा सेंटर को Luxx Spa and Salon नाम दिया गया है.
पार्लर में आने वालों के लिए खास व्यवस्था की गई है. पार्लर को बेहद आरामदायक बनाने की कोशिश की गई है. पीटीआई की खबर के अनुसार, इस पार्लर को खोलना अपने आप में काफी सराहनीय कदम है. इससे थर्ड जेंडर को तो फायदा होगा ही साथ ही लोगों में उनके प्रति जागरुकता भी बढ़ेगी.
Luxx Spa and Salon के डायरेक्टर जे शिवप्रकाश का कहना है कि समाज में अभी भी ट्रांसजेंडर्स की स्थिति चिंताजनक है, ऐसे में ये स्पा सेंटर उन्हें आगे लाने की एक कोशिश है.