देश आज अपना 66वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस खुशी में गूगल भी शरीक हो गया है. गूगल इंडिया ने अपना डूडल गणतंत्र दिवस को समर्पित किया है.
इस डूडल में इंडिया गेट के साथ राष्ट्रपति भवन नजर आ रहा है. अलग-अलग संप्रदाय के लोग नजर आ रहे हैं. खालिस भारतीय अंदाज की साज-सज्जा नजर आ रही है. बिल्कुल ठेठ अंदाज में गूगल ने भारत के लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी है.
गौरतलब है कि गूगल खास अवसरों पर अपने डूडल के जरिए भावनाएं प्रदर्शित करता रहता है. गणतंत्र दिवस पर यह गूगल का पांचवा डूडल है. इससे पहले गूगल ने चार मर्तबा भारत को गणतंत्र दिवस की बधाई अपने डूडल के जरिए दे चुका है. इस बार भारत के गणतंत्र दिवस में मुख्य अतिथि के तौर पर अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा मौजूद हैं.