बीच फ्लाइट में अचानक से तीन यात्रियों की कुर्सी हिलने लगी और सभी पीछे की ओर गिरते-गिरते बचे. इस घटना का वीडियो एक पैसेंजर ने शेयर करते हुए इसे मिनी हार्ट अटैक आने जैसा अनुभव बताया.
दिल्ली से लखनऊ जा रही इंडिगो की फ्लाइट में दक्ष राठी नामक यात्री को उस समय 'मिनी हार्ट अटैक' का सामना करना पड़ा, जब उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद उनकी सीट अचानक अप्रत्याशित रूप से आगे-पीछे हिलने लगी.
इंडिगो ने मांगी माफी
राठी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस घटना का वीडियो शेयर किया है. इस पोस्ट पर एयरलाइन ने माफी मांगी और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी प्रतिक्रिया को बेहद गंभीरता से लिया गया है.
पैसेंजर ने बताया इसे भयानक अनुभव
वीडियो में वह और दो अन्य यात्री एक पंक्ति में तीन सीटों पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं जो अचानक हिलने लगती हैं. वीडियो के बाकी हिस्से में राठी अपने अनुभव को याद करते हुए इसे भयानक बताते हैं.
उड़ान भरने के बाद ही हिलने लगी कुर्सियां
पैसेंजर ने वीडियो में कहा है कि जैसे ही विमान ने उड़ान भरी, सभी लोग अपने काम में व्यस्त हो गए. फिर अचानक तीन सीटें झटके से पीछे चली गईं, यह बिल्कुल भी अच्छा अनुभव नहीं था. यह उड़ते हुए विमान में गिरने जैसा अहसास था. यह एक छोटे से दिल के दौरे जैसा था.
यात्रियों को दूसरी जगह बैठाया गया
उन्होंने आगे लिखा कि उन्होंने पहले कभी ऐसा अनुभव नहीं किया था. ऐसा पहली बार हुआ था. सीटें सचमुच आगे-पीछे झूल सकती थीं. राठी ने बताया कि चालक दल ने तुरंत यात्रियों को खाली सीट पर बैठा दिया और मेंटेनेंस के लोगों को उतरने के दौरान इसकी जांच करने को कहा.
इंडिगो की प्रतिक्रिया
एयरलाइन ने वीडियो पर टिप्पणी करते हुए असुविधा के लिए माफ़ी मांगी. हम आपके ऑनबोर्ड अनुभव के लिए ईमानदारी से माफ़ी मांगते हैं. जाहिर है कि यह एक गड़बड़ी थी, एक बहुत ही असामान्य घटना थी क्योंकि इन सीटों में लॉकिंग मैकेनिज्म है.आश्वस्त रहें कि आपकी प्रतिक्रिया को बहुत गंभीरता से लिया जा रहा है और इसकी गहन जांच की जाएगी.