scorecardresearch
 

इंडिगो ने बरती लापरवाही, यात्रियों का बुरा हाल, ऐसे डिनर करने को हुए मजबूर, Video 

इंडिगो की गोवा-दिल्ली फ्लाइट में कई घंटों की देरी हुई और बाद में उसे मुंबई की ओर डाइवर्ट किया गया. इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें यात्रियों को रन-वे पर खाना खाते और आराम करते हुए दिखाया गया है.

Advertisement
X
गोवा से दिल्ली के बीच चलने वाली इंडिगो फ्लाइट के यात्रियों ने कुछ यूं जाहिर किया गुस्सा
गोवा से दिल्ली के बीच चलने वाली इंडिगो फ्लाइट के यात्रियों ने कुछ यूं जाहिर किया गुस्सा

टेक-ऑफ में देरी को लेकर इंडिगो फ्लाइट के को-पायलट के साथ एक यात्री द्वारा मारपीट की क्लिप वायरल होने के कुछ घंटों बाद, सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हुआ है, वायरल वीडियो में लो कॉस्ट एयर कैरियर के यात्रियों को रनवे पर रात का खाना खाते देखा जा सकता है. बताते चलें कि इनकी उड़ान पहले घंटों तक डिले हुई जिसे बाद में डायवर्ट किया गया.

Advertisement

माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट X (पूर्व में ट्विटर ) के कई यूजर्स ने दावा किया है कि, गोवा से दिल्ली के बीच उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट बीते 14 जनवरी को 18 घंटे डिले रही. जिसे बाद में मुंबई डाइवर्ट कर दिया गया.

इंडिगो के इस व्यवहार से यात्री खासे नाराज हुए और 6E2195 के यात्रियों ने आराम करने और रात का खाना खाने के लिए इंडिगो विमान के बगल में बैठने का फैसला किया. 

एक्स पर साझा किए गए अलग-अलग वीडियो में कुछ यात्रियों को भोजन करते हुए जबकि अन्य को रनवे पर आराम करते हुए दिखाया गया है.

ज्ञात हो कि यह उड़ान 14 जनवरी को सुबह लगभग 9:15 बजे गोवा से चलकर दिल्ली आने वाली थी, जिसने शाम को उड़ान भरी और 15 जनवरी (सोमवार) को सुबह 5:12 बजे मुंबई में उतरी. 

Advertisement

चूंकि इस मामले में इंडिगो की स्पोशल मीडिया पर खूब आलोचना हो रही है इंडिगो ने अपना स्पष्टीकरण जारी किया है.

अपनी सफाई में इंडिगो ने लिखा है कि, हमें इस असुविधा के लिए खेद है और आपको आश्वस्त करते हैं कि हमारा इरादा अपने यात्रियों की यात्रा योजनाओं को बाधित करने का कभी नहीं है.

वहीं उसने ये भी कहा है कि, हालांकि, कभी-कभी, कुछ परिचालन कारणों से, ऐसी देरी एयरलाइन के नियंत्रण से बाहर होती है. हम आपकी प्रतीक्षा में हैं. 

घटना के एक अन्य वीडियो में यात्रियों को देरी को लेकर ग्राउंड स्टाफ के साथ बहस करते हुए दिखाया गया है. हालिया घटना से इंडिगो एयरलाइंस के खिलाफ शिकायतों की बाढ़ आ गई है.

कई यात्रियों ने टेक-ऑफ और लैंडिंग में लगातार देरी पर सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया है और इंडिगो के खिलाफ तमाम बातें की हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement