अयोध्या के राम मंदिर में राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का दिन जैसे-जैसे करीब आ रहा है, लोगों के साथ-साथ तमाम कंपनियों का उत्साह भी देखने योग्य है. इसी क्रम में एक वीडियो इंटरनेट पर फिर वायरल है. वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि अहमदाबाद और अयोध्या के बीच एयरलाइन की उद्घाटन उड़ान को हरी झंडी दिखाने के लिए इंडिगो स्टाफ के सदस्यों ने भगवान राम, सीता और लक्ष्मण की वेशभूषा धारण की है.
इंडिगो स्टाफ के सदस्य भगवान राम, सीता और लक्ष्मण के रूप में सजे हुए 11 जनवरी को अहमदाबाद हवाई अड्डे पर पहुंचे. इंडिगो स्टाफ के इस रूप से यात्री भी खासे प्रभावित हुए और पूरा एयरपोर्ट तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.
Indigo staff dressed as Shri Ram, Sita, Laxman for the inaugural flight from Ahmedabad to Ayodhya!pic.twitter.com/5tqkfThZBU
— Anu Sehgal 🇮🇳 (@anusehgal) January 11, 2024
वीडियो में एक इंडिगो कर्मचारी को भगवान राम के वेश में बोर्डिंग की घोषणा करते हुए दिखाया गया है. दिलचस्प ये कि एक अन्य कर्मचारी, सिर झुकाए और हाथ जोड़कर भगवान राम बने इस व्यक्ति के सामने घुटनों के बल बैठा है.
वहीं लक्ष्मण और माता सीता की वेशभूषा में इंडिगो के अन्य कर्मचारियों ने गेट पर खड़े होकर अयोध्या जाने वाले यात्रियों का स्वागत किया.
गौरतलब है कि यूपी के अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर अभिषेक समारोह से पहले बड़ी संख्या में आगंतुकों के आने की उम्मीद है. बताया ये भी जा रहा है कि 11 जनवरी से अयोध्या और दिल्ली के बीच सेवाएं शुरू करने वाली इंडिगो सप्ताह में तीन बार अयोध्या और अहमदाबाद के बीच उड़ानें संचालित करेगी.
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 11 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी से अयोध्या से अहमदाबाद के लिए उड़ान को हरी झंडी दिखाई और तमाम बातें कही हैं.
केंद्रीय मंत्री के अनुसार, अयोध्या हवाई अड्डे और रनवे का विस्तार किया जाएगा जिससे बड़े विमानों की लैंडिंग और संचालन की अनुमति मिलेगी साथ ही यहां से अंतरराष्ट्रीय उड़ानेंभी संचालित की जाएंगी.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि 22 जनवरी को राम मंदिर के अभिषेक समारोह के लिए अयोध्या हवाई अड्डे पर लगभग 100 चार्टर्ड उड़ानों के आने की सम्भावना है.
बहरहाल जिक्र इंडिगो के इस वीडियो का हुआ है तो कर्मचारियों का ये अंदाज लोगों को खूब भाया है. जैसी लोगों की प्रतिक्रियाएं हैं, साफ है कि उन्हें इंडिगो की ये मार्केटिंग रणनीति खूब पसंद आई है.