scorecardresearch
 

MP: रेस्त्रां में खाना रहे थे BJP सांसद, कटा कार का चालान-बाइक से लौटना पड़ा

इंदौर के सांसद खंडवा के एक रेस्त्रां में खाना खाने गए तो अपनी कार को नो पार्किंग में खड़ी कर गए. ट्रैफ‍िक पुल‍िस ने उनकी कार लॉक की तो वह मोटरसाइक‍िल से चले गए. बाद में ड्राइवर ने चालान भरकर कार को छुड़ाया.

Advertisement
X
इंदौर सांसद की गाड़ी.
इंदौर सांसद की गाड़ी.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नो पार्किंग जोन में खड़ी थी सांसद की गाड़ी
  • पुल‍िस ने काट द‍िया 1500 रुपये का चालान

एमपी में खंडवा यातायात पुलिस ने सोमवार को इंदौर के सांसद शंकर लालवानी की गाड़ी का चालान काट दिया. शंकर लालवानी सोमवार को खंडवा आए थे और मुंबई बाजार स्थित एक रेस्त्रां में खाना खाने पहुंचे थे. रेस्त्रां के सामने ही नो पार्किंग जोन में उन्होंने गाड़ी खड़ी कर दी थी.

Advertisement

यातायात पुलिस ने पहले तो उनकी गाड़ी को लॉक किया, फिर नो पार्किंग जोन में खड़ी होने और हूटर लगा होने की वजह से उस पर जुर्माना ठोका गया. आदर्श आचार संहिता के कारण किसी भी जनप्रतिनिधि की नाम पट्टि‍का और हूटर आदि चुनावी क्षेत्र में  प्रतिबंधित है. इसी को देखते हुए उन पर आदर्श आचार संहिता के तहत भी कार्रवाई हो सकती है.

सांसद शंकर लालवानी खाना खाने के बाद चुपचाप से पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर निकल गए. यातायात सूबेदार ने उन पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 1500 का जुर्माना लगाया है. जुर्माना कार्यवाही के बाद ड्राइवर गाड़ी लेकर चला गया.

चालान भरकर गाड़ी छुड़ाते हुए सांसद का ड्राइवर.
चालान भरकर गाड़ी छुड़ाते हुए सांसद का ड्राइवर.

खंडवा के सूबेदार यातायात देवेंद्र स‍िंह पर‍िहार ने बताया क‍ि आचार संहिता लगी है. इसी कारण हमने सांसद लिखी यह गाड़ी पकड़ी है. ये इंदौर के सांसद की गाड़ी है. यह गाड़ी एक होटल के सामने नो पार्किंग एरिया में खड़ी थी. इसमें हमने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान की कार्यवाही की है.  

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement