एक महिला नशे में धुत होकर शेर के पिंजड़े में कूद गई, जिसके बाद हिंसक जानवर ने उसे बुरी तरह घायल कर दिया. उसने महिला के हाथ का काफी हिस्सा खा लिया है. हालांकि महिला जीवित है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. ये मामला रूस के एक चिड़ियाघर का है. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी. इसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं. मामला रूस के उससुरीस्क का है. चिड़ियाघर ने बयान जारी कर कहा कि महिला नशे की हालत में थी. उसने शेर को उकसाया. इसके बाद शेर ने उस पर हमला कर दिया और उसके एक हाथ को खा लिया.
चिड़ियाघर से निकाले जाने के दौरान महिला ने बाड़ से छलांग लगा दी थी. बयान में कहा गया है, 'उस समय, महिला अकेली थी और शेर अरिस्टो के पिंजरे में चली गई.' चिड़ियाघर ने बयान में कहा कि महिला पहले आसपास देख रही थी. फिर उसने बाड़ को पार करने की कोशिश की. जबकि इससे एक मीटर की दूरी पर साइन बोर्ड लगा था, जिसपर लिखा था, 'बाड़ के दूसरी तरफ मत जाओ. इसके बाद हमारे स्टाफ चिल्लाते हुए उसके पास पहुंचे, लेकिन महिला नहीं रुकी. सबकुछ चंद सेकेंड में ही हो गया.'
शेर ने महिला का हाथ जकड़ा
बयान में कहा गया है, 'दुर्भाग्य से वह दीवार के काफी करीब चली गई थी और शेर ने उसका हाथ जकड़ लिया. उसने महिला को दीवार से पिंजड़े के भीतर खींच लिया. हमने तुरंत एंबुलेंस को बुलाया. अब महिला अस्पताल में है और हमें उम्मीद है कि डॉक्टर उसके हाथ को बचा लेंगे.'
मामले में आपराधिक जांच की जाएगी. साथ ही लोगों से अनुरोध किया गया है कि नशे में कहीं घूमने न जाएं, फिर चाहे वो जगह दिखने में सुरक्षित ही क्यों न लग रही हो.