scorecardresearch
 

महंगाई नाम की ‘गुगली’ पर बोल्ड हुए धोनी

लगातार बढ़ती महंगाई से प्रत्येक भारतीय त्रस्त है लेकिन क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी आम वस्तुओं की आसमान छूती कीमतों पर पूछे गये सवाल पर बोल्ड हो गये.

Advertisement
X
dhoni, महेंद्र सिंह धोनी
dhoni, महेंद्र सिंह धोनी

Advertisement

लगातार बढ़ती महंगाई से प्रत्येक भारतीय त्रस्त है लेकिन क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी आम वस्तुओं की आसमान छूती कीमतों पर पूछे गये सवाल पर बोल्ड हो गये.

धोनी जब प्रचार कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से मुखातिब थे तब एक महिला पत्रकार ने उनसे पूछा कि क्या देश में बढ़ती महंगाई के कारण वह भी प्रभावित हैं.

धोनी सवाल सुनकर कुछ सकपका गये और उन्होंने इसे दोहराने के लिये कहा. सवाल अच्छी तरह समझने पर वह मुस्करा दिये. उन्होंने कहा, ‘यह तो मेरे लिये गुगली है. अभी तक तो हमसे टीम के प्रदर्शन और दबाव पर सवाल किये जाते थे लेकिन आगे से हमें इन सवालों के जवाब भी सोचकर आने होंगे. ‘भारतीय कप्तान ने कहा, ‘अभी तो हमारा पूरा ध्यान विश्व कप पर है. इसके (महंगाई) बारे में बाद में सोचेंगे.

Advertisement
Advertisement