scorecardresearch
 

75 हजार जीतने के चक्कर में 20 मिनट में पी ली इतनी शराब, हो गई मौत

थाईलैंड के मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर थानाकरन कांथी, जिन्हें ऑनलाइन 'बैंक लीसेस्टर' के नाम से जाना जाता था. जिसका काम चैलेंज लेना और उसके जरिये पैसा कमाना. लेकिन एक चैलेंज उसकी जिंदगी का आखिरी साबित हुआ. 21 साल के कांथी को 75,228 रुपये जीतने के लिए 20 मिनट में विस्की की दो बोतलें पीने की चुनौती दी गई.

Advertisement
X
75 हजार जीतने के चक्कर में 20 मिनट में पी ली इतनी शराब ( सांकेतिक तस्वीर-Pexel)
75 हजार जीतने के चक्कर में 20 मिनट में पी ली इतनी शराब ( सांकेतिक तस्वीर-Pexel)

थाईलैंड के फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर थानाकरन कांथी, जिन्हें ऑनलाइन 'बैंक लीसेस्टर' के नाम से जाना जाता था. उन्होंने हमेशा चैलेंज ले कर पैसे कमाए. लेकिन एक चैलेंज उनके लिए उनकी जिंदगी का आखिरी साबित हुआ. 21 साल के कांथी को 75,228 रुपये जीतने के लिए 20 मिनट में विस्की की दो बोतलें पीने की चुनौती दी गई.

Advertisement

पहले भी किए थे खतरनाक चैलेंज
कांथी ऐसे जोखिम भरे कामों के लिए जाने जाते थे. उन्होंने पहले हैंड सैनिटाइजर और वसाबी खाने जैसे खतरनाक चैलेंज लिए थे. लेकिन इस बार की चुनौती उनकी जिंदगी पर भारी पड़ गई.

पार्टी में मस्ती का माहौल बना मौत का खेल
क्रिसमस की रात, चंथाबुरी के था माई जिले में जन्मदिन की पार्टी का जश्न जोरों पर था. इसी बीच कांथी को 350ml की रीजेंसी विस्की की एक बोतल पीने पर 10,000 थाई बहत का ऑफर दिया गया. भीड़ ने जोश बढ़ाया और कांथी ने चैलेंज एक्सेप्ट कर लिया. पहले से नशे में धुत कांथी ने 20 मिनट के भीतर दो बोतलें गटक लीं.

भीड़ ने किया चीयर, कांथी ने तोड़ दिया दम
चैलेंज के बाद कांथी अचानक लड़खड़ाए और मंच पर गिर पड़े. वहां मौजूद भीड़ ने यह सब चीयर करते हुए रिकॉर्ड किया. कोई मदद करने के बजाय, लोग तमाशबीन बने रहे. कांथी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी मौत की पुष्टि की. मौत की वजह अल्कोहल पॉइजनिंग बताई गई.

Advertisement

चैलेंज देने वाले को किया गया गिरफ्तार
पुलिस ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया जिसने कांथी को यह खतरनाक चैलेंज दिया था. छापेमारी में उसके घर से पिस्तौल, बैंक पासबुक, मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद हुए. पूछताछ में उसने अपने अपराध को कबूल कर लिया. अब उसे 10 साल की जेल और 50,152 रुपये जुर्माने की सजा हो सकती है.

इस घटना का वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर गुस्से की लहर दौड़ गई. यूजर्स ने पार्टी में मौजूद लोगों की बेरुखी और ऐसे खतरनाक चैलेंज को बढ़ावा देने वालों की आलोचना की.

परिवार के लिए जान दांव पर लगाई
इस दुखद घटना के बाद कांथी का एक पुराना पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने लिखा था कि मैं अमीर लोगों से चंद पैसे कमाने के लिए अपनी इज्जत और जान सब कुछ दांव पर लगाने को तैयार हूं, ताकि अपने परिवार का पेट भर सकूं.

Live TV

Advertisement
Advertisement