scorecardresearch
 

लड़कों को कैसे लूटें? महिला के इस शातिर आईडिया ने X पर कोहराम ला दिया है!

एक महिला इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर ने एक वीडियो शेयर कर बताया है कि किसी लड़के से महंगे क्लब का अपना बिल कैसे भरवाया जाए? अब इस वीडियो को लेकर ट्विटर पर बवाल मच गया है.

Advertisement
X
महिला ने समझाया मर्दों को लूटने का आइडिया,
महिला ने समझाया मर्दों को लूटने का आइडिया,

सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक वीडियो वायरल होते हैं जो कई बार मजेदार तो होते हैं लेकिन उनके चलते विवाद हो जाता है. हाल में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ. दरअसल, प्रियंका त्यागी नाम की एक महिला इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर ने एक वीडियो शेयर कर बताया है कि किसी लड़के से महंगे क्लब का अपना बिल कैसे भरवाया जाए? 

Advertisement

महिला वीडियो में कहती है कि 'सबसे पहले किसी जुगाड़ से महंगे क्लब में एंट्री लें, ध्यान से चारों ओर अपनी नजरें घुमाओ और टार्गेट को लॉक करें. उसे इग्नोर करते हुए उसके पास से गुजरें. एक बार ए़टीट्यूड में उसे जरूर देखें ताकि वो आपकी खूबसूरती को देख सके और उसे लगे कि वो चमन छपरी है और आप मडोना हैं. टार्गेट जाल में फंस चुका है.'

महिला ने आगे कहा 'अब चुपके से अपना परफ्यूम उसपर छिड़क दो ताकि वह आपकी खुशबू से निकल ही न पाए. फिर कहीं जाकर छुप जाओ और उसे देखो. जब वो दीवानो की तरह तुम्हें ढूंढने लगे तो मतलब है कि वो फंस चुका है. फिर दोस्तों को बुलाओ, ड्रिंक मंगाओ और पार्टी शुरू कर दो क्योंकि बिल तो टार्गेट ही देने वाला है. बोनस टिप- ऐसे लड़कि सिर्फ बिल देने के लिए होते हैं, दिल देने के लिए नहीं.'

Advertisement

यूं तो ये वीडियो मजे में बनाया गया है लेकिन @ruchikokcha नाम की आईडी से एक महिला ने इसे ट्वीट कर सवाल उठाए हैं.  रुची ने इसके कैप्शन में लिखा है- 'यह प्रियंका त्यागी हैं, जो इंस्टा पर 1M फॉलोअर्स वाली एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. ये एक ट्यूटोरियल दे रही हैं कि कैसे अपने बिल पे करने के लिए किसी लड़के को अपने जाल में फंसाया जाए. रील पर 4.3 मिलियन व्यूज हैं.

सोचकर देखिए कि अगर कोई लड़का इस तरह का काम करने के बारे में पोस्ट करता तो कितना बवाल मचता. हमारे कानून में महिलाओं के लिए बहुत सारे प्रावधान हैं जो ऐसा करने की कोशिश करने वाले पुरुष पर कई मामले दर्ज कर सकते हैं लेकिन ऐसी महिलाओं के लिए कोई प्रावधान नहीं है जो पुरुषों को अपने जाल में फंसाकर उनसे पैसे ठगती हैं. समान कानूनों का समय आ चुका है?'

शेयर किए जाने के बाद से, कोकचा की पोस्ट को 518,000 से अधिक बार देखा जा चुका है. वहीं लोग इसपर ढेरों कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- फेमिनिस्ट लोग ऐसी रीलों पर नाराज नहीं होते हैं. अगर कोई पुरुष सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ऐसा करता तो बवाल मच जाता. कई लोगों ने वीडियो बनाने वाली महिला पर कानूनी कार्रवाई की भी मांग कर डाली.

Live TV

Advertisement
Advertisement