scorecardresearch
 

50 साल बाद जब दादी के सामने आए बचपन के दोस्त, इमोशनल कर देगा यह वीडियो!

कहते हैं, उम्र बढ़ने के साथ रिश्तों की अहमियत और भी बढ़ जाती है. बचपन की यादें दिल के और करीब आने लगती हैं.जीवन के इस पड़ाव पर, जब इंसान पुरानी यादों में खोता है, तो बचपन और युवावस्था के रिश्ते सबसे ज्यादा अहम हो जाते हैं. ऐसे में पुराने दोस्तों से मिलना एक नायाब तोहफा जैसा होता है, जो दिल को सुकून और खुशी से भर देता है.

Advertisement
X
 (Photos: Anish Bhagat/Instagram)
(Photos: Anish Bhagat/Instagram)

कहते हैं, उम्र बढ़ने के साथ रिश्तों की अहमियत और भी बढ़ जाती है. बचपन की यादें दिल के और करीब आने लगती हैं.जीवन के इस पड़ाव पर, जब इंसान पुरानी यादों में खोता है, तो बचपन और युवावस्था के रिश्ते सबसे ज्यादा अहम हो जाते हैं. ऐसे में पुराने दोस्तों से मिलना एक नायाब तोहफा जैसा होता है, जो दिल को सुकून और खुशी से भर देता है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. जहां एक पोते ने अपनी दादी के लिए ऐसा ही कुछ किया. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

दरअसल, अनीश नाम के इस शख्स ने अपनी दादी की पुरानी दोस्तों को तलाशा, फिर दादी के सामने अचानक सामने ला दिया. ये पल जब दुनिया के सामने आया तो वीडियो वायरल हो गया.

वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे अनीश अपनी दादी को लेकर बेंगलुरु पहुंचते हैं. पहले तो उनकी दादी अपने पुराने दोस्त को पहचानने में थोड़ी मुश्किल महसूस होती है. लेकिन जैसे ही उन्हें एहसास होता है कि सामने उनकी वही बचपन की दोस्त खड़ी है. उनकी दोस्त ने प्यार भरे अंदाज में कहा-अब भी कितनी सुंदर लग रही हो..

देखें  वीडियो

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anish Bhagat (@anishbhagatt)

यह पल तब और भी खास हो जाता है, जब उनकी दो और दोस्त भी वहां आ पहुंचीं. जिससे यह मिलन एक दोस्ती और यादों का जश्न बन गया. चारों महिलाओं ने अपने बचपन के दिनों को पुरानी खूबसूरत यादों को याद किया, जिससे माहौल और भी इमोशनल हो गया.

Advertisement

'वीडियो देखकर मुझे क्यों रोना आ रहा है'

सोशल मीडिया पर ये वीडियो आने के बाद कमेंट सेक्शन में बहुत से लोगों ने अपने इमोशन शेयर किये.  वीडियो पर दिल को छू लेने वाले रिएक्शन भी आने लगे. एक यूजर ने लिखा-इसने मेरी आंखों को नम कर दिया. वहीं, एक और यूजर ने भावुक होकर कहा-मुझे क्यों रोना आ रहा है? मेरा दिल अभी पूरी तरह से भरा हुआ है,.

वहीं किसी ने अनीष की तारीफ करते हुए लिखा-तुम वाकई एक बेहतरीन इंसान हो, मैं रो रहा हूं. इस वीडियो ने लोगों के दिलों में भावनाओं की लहर पैदा कर दी, और सभी ने अनीश के इस कदम की जमकर सराहना की.

Live TV

Advertisement
Advertisement