scorecardresearch
 

'खबरदार जो मेरे पति को...', रेस्टोरेंट में खाने के बाद महिला ने वेट्रेस को टिप की जगह दी चिट्ठी

रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंची एक महिला ने बिल के साथ वेट्रेस को जो टिप दी वह उसने सपने में भी नहीं सोचा था. महिला नेे बिल के साथ एक चिट्ठी दी जिसमें एक चेतावनी थी.

Advertisement
X
 (Image: Getty Images/iStockphoto)
(Image: Getty Images/iStockphoto)

किसी फैंसी रेस्तरां में अच्छा खाना खाने के बाद, खाना सर्व करने वाले कर्मचारियों के लिए एक टिप छोड़ना आम बात है. लेकिन एक वेट्रेस को अपने कस्टमर से टिप की जगह जो मिला वह उसने कभी नहीं सोचा था. दरअसल, एक महिला ने वेट्रेस को टिप की जगह एक नोट लिखकर दिया था. इसमें जो भी लिखा था वह शब्द किसी तीखी चेतावनी से कम नहीं थे.

Advertisement

'इस वेट्रेस के लिए यह ठीक टिप होगी'

कस्टमर महिला ने खुद रसीद के साथ उस नोट की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की तो यूजर्स में बहस छिड़ गई.  अपलोड की गई तस्वीर में £25.95 ($32.76) की रसीद के बिल के साथ एक नोट है. इसमें लिखा है - "मेरे पति को स्वीटहार्ट कहना बंद करो". कैप्शन में, महिला ने लिखा था- ठीक है, इस वेट्रेस के लिए यह ठीक टिप हो सकती है.

'कितनी इनसेक्योर है ये औरत'

फोटो में नोट के साथ कोई कैश टिप भी नहीं थी. महिला की पोस्ट पर कई लोग उसके जलनखोर रवैये की निंदा करने लगे तो कई लोग वेट्रेस को ही गलत कहने लगे. एक व्यक्ति ने लिखा- "कितनी इनसेक्योर है. टिपिंग को समाप्त कर दिया जाना चाहिए. रेस्टोरेंट अपने कर्मचारियों को अच्छा वेतन दे दें बस. किसी भी वेटर को इस महिला जैसे लोगों से अपनमानित नहीं होना पड़ेगा."

Advertisement

'दक्षिणी अमेरिका में ऐसा बोला जाना आम है'
 
एक अन्य ने कहा- "दक्षिणी अमेरिका में, हर किसी को हनी, स्वीटी, स्वीटहार्ट कहा जाता है और मेरा व्यक्तिगत पसंदीदा, 'शुगर' है. इस बीच, एक अन्य ने उत्तर दिया "आप जानते हैं कि मुझे कितनी बार स्वीटी, या स्वीटहार्ट कहा गया है एक वेट्रेस द्वारा? ख़ैर, बहुत ज़्यादा तो नहीं. लेकिन, जब ऐसा होता है तो ऐसा हमेशा होता है क्योंकि यह उनके जार्गन में इतना शामिल होता है कि वे हर किसी से ऐसा कहते हैं. यह बस इसी तरह है कि वे कुछ वाक्यों को कैसे समाप्त करते हैं. मैंने जब भी सुना इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचा."

Live TV

Advertisement
Advertisement