scorecardresearch
 

देसी छोरे ने सिलिकॉन वैली में खरीदा 7 स्टार होटल जैसा घर... वीडियो में दिखाई झलक

सुंदर घर खरीदना हर भारतीय के जीवन का एक अहम सपना होता है. लेकिन जब यही सपना सिलिकॉन वैली जैसी दुनिया की सबसे महंगी जगहों में से एक में साकार हो, तो यह उपलब्धि और भी खास हो जाती है. भारतीय मूल के इस इंजीनियर ने न सिर्फ यह सपना पूरा किया, बल्कि ऐसा आलीशान घर खरीदा जो किसी 7-स्टार होटल से कम नहीं लगता.

Advertisement
X
(Photos: Priyam Saraswat/Instagram)
(Photos: Priyam Saraswat/Instagram)

सुंदर घर खरीदना हर भारतीय के जीवन का एक अहम सपना होता है. लेकिन जब यही सपना सिलिकॉन वैली जैसी दुनिया की सबसे महंगी जगहों में से एक में साकार हो, तो यह उपलब्धि और भी खास हो जाती है. भारतीय मूल के इस इंजीनियर ने न सिर्फ यह सपना पूरा किया, बल्कि ऐसा आलीशान घर खरीदा जो किसी 7-स्टार होटल से कम नहीं लगता.

Advertisement

सोशल मीडिया पर इस शानदार आशियाने का वीडियो वायरल है. इंस्टाग्राम पर प्रियम सरस्वत, जो दुनियाभर की महंगी प्रॉपर्टीज़ दिखाने के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में उन्होंने इस घर का टूर वीडियो शेयर किया. वीडियो तेजी से वायरल हो गया. लाखों लोगों ने इसे देखा. वीडियो देखने के बाद हर कोई यही कह रहा है-ये तो सच में सपनों का आशियाना है! 

सिलिकॉन वैली में स्थित इस घर में सभी सुविधाएं मौजूद हैं, जिनका हर कोई सपना देखता है—बड़ा स्विमिंग पूल, अत्याधुनिक मूवी थिएटर, और एक विशाल गेमिंग रूम.

देखें वीडियो...

 

इंटरनेट पर लोग इस शानदार घर की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. किसी ने कहा-सिलिकॉन वैली में ऐसा घर देखना यकीन से परे है. जबकि एक यूजर ने कहा इस घर की सबसे बड़ी खूबसूरती मां-बाप का साथ होना. हम भारतीय कहीं भी रहें लेकिन अपनी जड़ो को नहीं भूलते.

Advertisement

सिलिकॉन वैली में कितना मंहगा है घर बनाना

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट कहती है सिलिकॉन वैली में घरों की औसत कीमत 2 मिलियन डॉलर (लगभग ₹16.6 करोड़) तक है. सिलिकॉन वैली इसे अमेरिकी रियल एस्टेट बाजार में सबसे महंगी जगहों में से एक बनाता है.सिलिकॉन वैली सिर्फ अमेरिकी रियल एस्टेट बाजार में नहीं, दुनिया में मंहगी रियल एस्टेट प्रॉपर्टी में शुमार है. यहां एक छोटा सा आशियाना खरीदना केवल भारतीयों के लिए ही नहीं, बल्कि दुनिया के स्टेंडर्ड पर लोगों के लिए एक बड़ा चैलेंज है. ऐसे में किसी भारतीय को वहां घर खड़ा करते हुए देखते हुए इंडियन यूजर्स के लिए यह एक खुशनुमा अहसास था. इसीलिए इंटरनेट पर यह वीडियो वायरल है.

Live TV

Advertisement
Advertisement