एक 28 साल के इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर ने आत्महत्या कर ली है. इससे पहले उसने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर अपने लिए शोक संदेश लिखा था. उसने अपनी ही तस्वीर भी शेयर की. इस बात की जानकारी पुलिस ने दी है. शख्स का नाम अजमल शरीफ था. वो केरल के अलुवा का रहने वाला था. अजमल अपने कमरे में शुक्रवार की शाम करीब 6.30 बजे फंदे से लटके मिले हैं. पुलिस का कहना है, 'परिवार ने कहा कि वो थोड़ा डिप्रेशन में था क्योंकि उसे अच्छी नौकरी नहीं मिल रही थी.'
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अजमल का पोस्टमार्टम करने के बाद उनका शव परिवार को सौंप दिया गया. उनके इंस्टाग्राम पर 15 हजार से अधिक फॉलोअर्स थे. इस घातक कदम को उठाने से पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर खुद के लिए शोक संदेश लिखा था- 'यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि अजमल शरीफ का निधन हो गया है. उसकी आत्मा को शांति मिलें.' वहीं एक तस्वीर पोस्ट की गई है, जिस पर कैप्शन लिखा है, 'RIP अजमल शरीफ 1995-2003.' इस बात की जानकारी भी पुलिस ने दी है.
अजमल के इसी पोस्ट को देखकर लोग काफी हैरानी जता रहे हैं. उनका कहना है कि भला कोई कैसे अपने लिए शोक संदेश लिखने के बाद इस तरह जान दे सकता है.
एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'जो लोग उसकी आलोचना कर रहे हैं या मजाक उड़ा रहे हैं, वो इस बात पर विचार करें कि उसे बहुत कष्ट हुआ होगा और उसकी मेंटल हेल्थ ठीक नहीं थी. आखिरकार, हम सभी इंसान हैं.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'अगर कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर अपनी मौत की खबर पोस्ट करने के बाद आत्महत्या कर लेता है, तो उसे परेशान करने वाली समस्या छोटी नहीं होगी. RIP ब्रो.'