सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफ़ॉर्म पर अक्सर लोग शौकिया तौर पर बच्चों की फोटोज, वीडियोज शेयर करते रहते हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो इस काम को 'प्रोफेशनली' अंदाज में करते हैं. ऐसी ही दुनिया है इंस्टाग्राम (Instagram) की. जहां छोटे-छोटे 'इन्फ़्लुएंसर बच्चे' (Influencer Babies) ऐसे-ऐसे कारनामे कर रहे हैं कि कोई भी हैरान रह जाए. उनकी कमाई आपको चौंका सकती है.
आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही बच्चों के बारे में जो बचपन में ही सोशल मीडिया की दुनिया में छा गए. इतना ही नहीं सोशल मीडिया के जरिए वो लाखों-करोड़ों रुपये भी कमा रहे हैं.
जन्म से ही सोशल मीडिया पर छाया ये बच्चा
नूह तवरेस (Noah Tavares) का Instagram पर @euamonono नाम से अकाउंट है. यह बच्चा जन्म से ही सोशल मीडिया पर छा गया. 10 लाख से अधिक फॉलोअर्स के साथ, तवरेस लोकप्रिय इंस्टाग्राम बेबीज की लिस्ट में सबसे ऊपर है. तवरेस की प्रति पोस्ट को एवरेज 44 हजार से अधिक लाइक्स मिलती हैं. एक अनुमान के तौर पर उसकी प्रति पोस्ट करीब साढ़े तीन लाख रुपये कमाई है.
इंस्टाग्राम पर हिट बेबी मार्ले ग्रांट
इंस्टाग्राम पर हिट बेबीज की लिस्ट में मार्ले ग्रांट (Marleigh Grant) का नाम भी शामिल है. ग्रांट का अकाउंट @theeeetbaby नाम से है, जहां उसके अंकल के साथ के एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. मार्ले ग्रांट को प्रति पोस्ट औसत डेढ़ लाख लाइक मिलते हैं. 10 लाख के करीब फॉलोअर्स वाली मार्ले ग्रांट को प्रति पोस्ट से करीब तीन लाख रुपये की कमाई होने की संभावना है.
हैल्स्टन ब्लेक फिशर भी हैं बेहद पॉपुलर
दो साल की हैल्स्टन ब्लेक फिशर (Halston Blake Fisher) का इंस्टाग्राम पर @halston.blake नाम से अकाउंट है. फिशर के 6 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. उसे प्रति पोस्ट औसतन 50 हजार लाइक्स मिलते हैं, यानी कि वह हर पोस्ट से 2 लाख तक कमा सकती है.
ड्रू हेज़ेल और फ्लाविया लुईस भी कम नहीं
इंस्टाग्राम पर ड्रू हेज़ल अपनी प्यारी मुस्कान के लिए फेमस है. वह प्रति पोस्ट हजारों लाइक्स बटोरती है. हेज़ेल का अकाउंट @drewhazeleast नाम से है, जिसके 5 लाख के करीब फॉलोअर्स हैं. यानी प्रति पोस्ट कमाई 1 लाख 85 हजार से अधिक है. वहीं फ्लाविया लुईस (@flavinhalouise) के इंस्टाग्राम पर 257,413 फॉलोअर्स हैं. उसकी प्रति पोस्ट 86 हजार रुपये से अधिक कमाई है. आपको बता दें कि इन सभी बच्चों की उम्र 4-5 साल के बीच है.