scorecardresearch
 

'10 रुपए किलो आलू-प्याज लेलो...', वाका-वाका सिंगर शकीरा अगर सब्जी बेचतीं तो ऐसे देतीं आवाज, Funny Video

वायरल हो रहे वीडियो में एक महिला सिंगर शकीरा के सिंगिंग एक्सेंट की नकल कर रही है. महिला कहती है अगर शकीरा भारत की सब्जी मंडी में सब्जी बेचतीं तो कैसे बेचती? वह शकीरा के एक्सेंट में गाना गाते हुआ आलू और प्याज बेचकर दिखाती हैं.

Advertisement
X

टिकटॉक के अलावा इंस्टाग्राम पर भी एक से एक टैलेंट देखने को मिलता है. कई बार लोग यहां पर एक्ट्राऑर्डिनरी चीजें करके वायरल हो जाते हैं. हाल में एक महिला ने ऐसा ही वीडियो शेयर किया है. आरजू फातिमा नाम की महिला ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया उसे देखकर लोग हंस- हंसकर लोटपोट हो रहे हैं. 

Advertisement

दरअसल, महिला सिंगर शकीरा के सिंगिंग एक्सेंट की नकल कर रही है. अरजू कहती हैं कि अगर शकीरा भारत की सब्जी मंडी में सब्जी बेचतीं तो कैसे बेचती? वह शकीरा के एक्सेंट में गाना गाते हुआ आलू और प्याज बेचकर दिखाती हैं. आरजू का ये वीडियो लोगों की काफी पसंद आ रहा है और लोग उनके टैलेंट की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Arzu Fatima (@arzzuuuuu)

इस वीडियो को 287 हजार लोग लाइक कर चुके हैं और इसपर जबरदस्त कमेंट का आ रहे हैं. कई लोग महिला की आवाज की तारीफ कर रहे हैं तो कई लोग कह रहे हैं कि क्या जबरदस्त मिमिकरी है.

गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है जब किसी बड़े स्टार की मिमिक्री करके कोई चर्चा में आया हो बल्कि पहले भी ऐसा होता रहा है. कुछ समय पहले एक चाय वाले का वीडियो भी इसी तरह वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में वह बॉलीवुड के कई अभिनेताओं की एक्टिंग करता दिखाई दिया. चाय वाला अभिनेता अमिताभ बच्चन, ऋतिक रोशन, सलमान खान और अन्य अभिनेताओं की मिमिक्री करता है. वीडियो के आखिर में वह गाना भी गाता दिखाई दिया और उसकी आवाज लोगों का दिल छू लेती है.  

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement