सोशल मीडिया पर अक्सर लोग अपने साथ हुए फ्रॉड की जानकारी देते रहते हैं. हमेशा ही लोगों को नए- नए स्कैम से जूझते देखा जाता है. हर बार फ्रॉड लोग कोई नया तरीका अपनाते हैं जिसमें कई लोग फंस भी जाते हैं. इसी तरह हाल में एक यूट्यूबर महिला ने अपने साथ हुए नए तरह के स्कैम के बारे में जानकारी दी.
यूट्यूबर अनीशा दीक्षित ने एक वीडियो पोस्ट किया जो कि एक कैब की बैकसीट से बनाया गया था. इसमें ड्राइवर बुरी तरह से फूटकर रो रहा था. अनीशा ने बताया कि मैं मुंबई के बांद्रा में रहती हूं. आज जैसे ही मैं इस कैब में बैठी तो मैंने देखा कि ड्राइवर बुरी तरह से फूटकर रो रहा है.
पूछने पर उसने बताया कि अभी- अभी उसके पिता की मौत हो गई है और किसी ने उसका पर्स लूट लिया है. पूरे रास्ते वह बार-बार आत्महत्या की बात करते हुए रोए जा रहा था. वह कह रहा था कि मैं गांव नहीं गया तो मर जाऊंगा. आप मेरी कंप्लेन तो नहीं करोगे ना? कर भी दोगे तोभी मैं सुसाइड ही करने वाला हूं. उसे सांत्वना देने की कोशिशों के बावजूद, जब वह नहीं रुका तो अनीशा को संदेह हुआ.
ऐसे में अनीशा ने एक जरूरी कॉल के लिए थोड़ी देर कैब रोकने को कहा. वह जैसे ही कैब से उतरी तो ड्राइवर ने गाड़ी तेजी से चला दी, जिससे उसे विश्वास हो गया कि वह पैसे ऐंठने वाला स्कैमर हो सकता है. उन्होंने जागरूकता बढ़ाने के लिए इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया, और संदेह जताया कि यह स्कैम का एक नया तरीका है. उसकी पोस्ट के बाद, अन्य लोगों ने उसी ड्राइवर के साथ अपने साथ हुई समान घटना के बारे में बताया तो साफ हो गया कि ये ठगी की कोशिश ही थी. कई कंटेंट क्रिएटर्स ने भी इसी तरह के अनुभव बताए.
वीडियो वायरल होने के बाद अनीशा को ओला से फोन आया. उन्हें आश्वासन दिया गया कि उस ड्राइवर को नौकरी से निकाल दिया गया है. लेकिन अनीशा ने एक वीडियो में आगे बताया कि ड्राइवर की साल 2021 से कई शिकायतें की गई थीं लेकिन ओला ने कोई एक्शन नहीं लिया था.