scorecardresearch
 

'लगता है स्वर्ग में कुछ गड़बड़ है...', NASA ने ब्रह्माण्ड में दिखाया ऐसा नजारा, तो बोले लोग

नासा ने अपने सोशल मीडिया पेज पर यूनिवर्स में रेड स्पाइडर नेबुला की अद्भुत तस्वीरें शेयर की हैं. यह प्लैनेटरी नेबुला, जिसे फॉर्मली एनजीसी 6537 के नाम से जाना जाता है. लोग इसकी खूबसूरती पर ढेरों कमेंट कर रहे हैं.

Advertisement
X
(Photo Credits: Instagram)
(Photo Credits: Instagram)

अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA अक्सर यूनिवर्स की सैटेलाइट तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर करता है. ये तस्वीरें कई बार बहुत ही मनमोहक तो कई बार हद से ज्यादा डरावनी होती हैं.ताजा तस्वीर भी कुछ ऐसी ही है.

Advertisement

नासा ने अपने सोशल मीडिया पेज पर यूनिवर्स में रेड स्पाइडर नेबुला की अद्भुत तस्वीरें शेयर की हैं. यह प्लैनेटरी नेबुला, जिसे फॉर्मली एनजीसी 6537 के नाम से जाना जाता है. यह पृथ्वी से लगभग 3,000 लाइट ईयर दूर है. यह नेबुला दिलचस्प है क्योंकि ऐसा लगता है कि इसमें साथी तारे या मैग्नेटिक फील्ड के प्रभाव से बना टू लॉब्ड स्ट्रक्चर है.

लोबों में एस-आकार का पैटर्न होता है, और उनकी बाहरी सतह सपाट होने के बजाय खुरदरी और लहरदार होती है नासा ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा है- 'प्लेनेटरी नेबुला की इस तस्वीर में गर्म गैस की नारंगी तरंगें, एक ब्लैक विडो स्पाइडर के घुमावदार पैरों के समान, एक गुलाबी चमकते कोर को घेरे हुए हैं. वहीं बैकग्राउंड को रौशनी के सफेद बिंदुओं के साथ देखा जा सकता है.'

Advertisement

रेड स्पाइडर नेबुला के बारे में, अंतरिक्ष एजेंसी ने बताया कि नेबुला सबसे गर्म सितारों में से एक का घर है.दबाव से इसके चारों ओर गैस चलती है और ये 100 अरब किमी ऊंची शॉकवेव्स बनाता है. इस तस्वीर में ये लहरें मकड़ी के पैरों की तरह दिखती हैं, जबकि सेंटर में तारा एक ब्लैक विडो स्पाइडर के जैसा दिखता है.

इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर पर 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग इसपर ढेरों कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा,'ऐसा लग रहा है जैसे स्वर्ग में कोई गड़बड़ हो गई है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'अब तक का सबसे अच्छा पोस्ट.'एक और यूजर ने कहा- जितनी खूबसूरत दुनिया, उससे भी खूबसूरत ब्रह्माण्ड.

Live TV

Advertisement
Advertisement