scorecardresearch
 

ये काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं

हिंदी फिल्मों के इतिहास में जब भी कॉमेडी एक्टर्स का जिक्र होता है तो महमूद का नाम जरूर शामिल होता है. आज इस दिग्गज कलाकार का जन्मदिन है जिन्होंने एक से बढ़कर एक हिंदी फिल्मों में काम किया है. महमूद एक्टर के साथ-साथ सिंगर, राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी थे. आइए महमूद के जन्मदिन पर उनके बारे में जानें कुछ खास बातें:

Advertisement
X
मशहूर कलाकार महमूद
मशहूर कलाकार महमूद

हिंदी फिल्मों के इतिहास में जब भी कॉमेडी एक्टर्स का जिक्र होता है तो महमूद का नाम जरूर शामिल होता है. आज इस दिग्गज कलाकार का जन्मदिन है जिन्होंने एक से बढ़कर एक हिंदी फिल्मों में काम किया है. महमूद एक्टर के साथ-साथ सिंगर, राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी थे. आइए महमूद के जन्मदिन पर उनके बारे में जानें कुछ खास बातें:

Advertisement

1. महमूद (महमूद अली) का जन्म 29 सितम्बर 1932 को मुंबई में हुआ था.

2. महमूद के पिता 'मुमताज अली' उन दिनों मशहूर एक्टर और डांसर हुआ करते थे और घर में महमूद की एक बड़ी बहन और 6 छोटे भाई थे.

3. महमूद की बड़ी बहन 'मीनू मुमताज' भी उस दौर की मशहूर कैरेक्टर एक्टर और डांसर थी. महमूद के छोटे भाई 'अनवर अली' भी उस जमाने के एक्टर और प्रोड्यूसर हुआ करते थे जिन्होंने 'खुद्दार' और 'काश' जैसी फिल्में प्रोड्यूस की.

4. महमूद ने फेमस एक्ट्रेस मीना कुमारी की बहन 'मधु' से विवाह किया था और उनके बच्चों में सिंगर-एक्टर लकी अली(उर्फ मकसूद अली) और मजूर अली भी हैं.

5. महमूद के खास दोस्तों में म्यूजिक कंपोजर आर डी बर्मन, सुन्दर और किशोर कुमार हुआ करते थे. महमूद ने आर डी बर्मन को अपनी फिल्म 'भूत बंगला' में ब्रेक दिया था.

Advertisement

6. महमूद ने शुरूआती दिनों में 'सन्यासी', 'किस्मत', सोना चांदी' और 'शिकारी' जैसी फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट का काम भी किया था.

7. एक्टिंग के अलावा महमूद ने अभिनेत्री मीना कुमारी के टेबल टेनिस टीचर से लेकर डायरेक्टर पी एल संतोषी के ड्राइवर तक का काम किया था. बाद में पी एल संतोषी के बेटे राजकुमार संतोषी ने मेहमूद को अपनी फिल्म 'अंदाज अपना अपना में रोल भी दिया था.

8. शादी और पिता बनने के बाद महमूद ने कुछ छोटे और अलग रोल करना भी शुरू कर दिया. उन्होंने फिल्म CID में एक किलर का रोल किया, वहीं फिल्म 'प्यासा' और 'दो बीघा जमीन' में भी मेहमूद ने छोटे छोटे रोल किए.

9. महमूद ने 'अंदाज अपना अपना', 'बॉम्बे टू गोवा', 'पड़ोसन', 'कुंवारा बाप', 'पॉकेटमार', 'लव इन टोक्यो', 'भूत बंगला' जैसी कई अहम फिल्मों में काम किया है. उन्हें फिल्म 'दिल तेरा दीवाना' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए फिल्मफेयर अवार्ड से नवाजा गया. वहीं 'प्यार किये जा', 'वारिस', 'पारस' और 'वरदान' फिल्मों के लिए बेस्ट कॉमेडियन का फिल्मफेयर अवार्ड भी दिया गया था.

10. महमूद ने 23 जुलाई 2004 को यूएसए में आखिरी सांस ली और इस कॉमेडियन ने हम सबको अलविदा कह दिया लेकिन अपनी फिल्मों के माध्यम से वो आज भी हमारे चेहरे पर मुस्कान ले ही आते हैं.

Advertisement
Advertisement