राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी रवींद्र जडेजा पर आईपीएल में खेलने पर एक साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है. जडेजा पर टीम विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है.
जडेजा पर आरोप है कि वे आईपीएल के नियमों की अनदेखी करते हुए अधिक पैसे के लिए दूसरी टीमों से बात कर रहे थे. जानकारी के मुताबिक जडेजा दूसरी टीमों से सौदेबाजी कर रहे थे. राजस्थान रॉयल्स ने इसकी शिकायत आईपीएल से की. बाद में जांच में यह बात सही पाई गई. इसके बाद सर्वसम्मति से जडेजा को इस सत्र के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया.
आईपीएल का कहना है कि इस तरह की अनुशासनहीनता को सहन नहीं किया जा सकता है. हालांकि रवींद्र जडेजा के पास प्रतिबंध के खिलाफ अपील करने का अधिकार है.