scorecardresearch
 

आईपीएल: डेयरडेविल्‍स ने किंग्‍स इलेवन को दी मात

आईपीएल के एक रोमांचक मुकाबले में दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स ने किंग्‍स इलेवन पंजाब को 5 विकेट से हरा दिया. किंग्‍स इलेवन पंजाब ने दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स के सामने जीत के लिए 143 रन का लक्ष्‍य रखा था.

Advertisement
X

आईपीएल के एक रोमांचक मुकाबले में दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स ने किंग्‍स इलेवन पंजाब को 5 विकेट से हरा दिया. किंग्‍स इलेवन पंजाब ने दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स के सामने जीत के लिए 143 रन का लक्ष्‍य रखा था.
इसके जवाब में डेयरडेविल्‍स ने 1 गेंद शेष रहते सिर्फ 5 विकेट खोकर मैच जीत लिया. विजेता टीम की ओर से कप्‍तान गौतम गंभीर ने सर्वाधिक 72 रन का योगदान किया. अपनी पारी में उन्‍होंने 1 छक्‍का और 9 चौके लगाए. एम. मन्‍हास ने 31 रन और दिनेश कार्तिक ने 20 रन बनाए. इसके अलावा और कोई बल्‍लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सका.
इससे पहले किंग्‍स इलेवन पंजाब ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 142 रन बनाए. टीम की ओर से रवि बोपारा ने सर्वाधिक 56 रन का योगदान किया. उनके अलावा और कोई बल्‍लेबाज टिककर नहीं खेल सका.
किंग्‍स इलेवन पंजाब की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही. टीम का पहला विकेट बिस्‍ला के रूप में गिरा. वे महज 2 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए. दूसरा विकेट कुमार संगकारा के रूप में गिरा. कप्‍तान संगकारा महज 17 रन जोड़कर आउट हो गए. 
इसके बाद युवराज सिंह भी जल्‍द ही पैवेलियन लौट गए. वे सिर्फ 4 रन बनाकर महरूफ के शिकार बने. चौथा विकेट महेला जयवर्द्धने के रूप में गिरा. जयवर्द्धने बिना खाता खोले आउट हो गए.
इससे पहले दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. एक ओर दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स के कप्‍तान गौतम गंभीर मैच जीतने को बेताब दिखे, तो दूसरी ओर किंग्‍स इलेवन के कप्‍तान कुमार संगकारा उन्‍हें कड़ी टक्‍कर देते रहे. अंतत: विजय का सेहरा दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स के ही सिर बंधा.

Advertisement
Advertisement