scorecardresearch
 

IPS अफसर ने दिखाया अपना आलीशान सरकारी बंगला, VIDEO

सोशल मीडिया पर IPS अभिषेक पल्लव के सरकारी आवास का एक वीडियो सामने आया है. इसमें उनके आलीशान घर के अलग-अलग जगहों को दिखाया गया है. IPS एक मंजिला बंगले में रहते हैं. बंगले में एक बड़ा गार्डन एरिया और उसमें एक ट्री हाउस भी बना हुआ है. 2013 बैच के IPS अभिषेक पल्लव फिलहाल दुर्ग जिले के एसपी हैं.

Advertisement
X
IPS अभिषेक पल्लव फिलहाल दुर्ग के एसपी हैं (Credit- Officers on Duty/YouTube)
IPS अभिषेक पल्लव फिलहाल दुर्ग के एसपी हैं (Credit- Officers on Duty/YouTube)

आमतौर पर लोगों को IAS और IPS की निजी जिंदगी से जुड़े पहलुओं के बारे में जानने की दिलचस्पी होती है. उनलोगों के रहन-सहन से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक के बारे में जानकारी रखना लोगों को पसंद होता है. ऐसे में सोशल मीडिया पर IPS अभिषेक पल्लव के सरकारी आवास का एक वीडियो सामने आया, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

Advertisement

एक यूट्यूब वीडियो में खुद IPS अभिषेक पल्लव ने होम टूर कराया है. IPS का आवास काफी बड़े एरिया में फैला हुआ दिखता है. वीडियो में एंट्रेंस से IPS अभिषेक अंदर आते हैं. वह अपने एक मंजिला सरकारी बंगले तक पहुंचते हैं. बंगले की गैलरी में एक झूला भी दिखता है. बंगले के ठीक सामने गार्डेन एरिया है. इसके चारों तरफ गमले में पौधे लगे दिखते हैं.

2013 बैच के IPS अभिषेक पल्लव के सरकारी घर में एक बड़ा गार्डेन एरिया है. इसके बीच में एक शेड के नीचे सिटींग एरिया भी है, जिसके चारों तरफ हरियाली दिखती है. गार्डेन में झूला भी है, यहां बैठकर IPS अखबार पढ़ा करते हैं. गार्डेन में एक ट्री हाउस भी दिखता है. इस तक पहुंचने के लिए एक सीढ़ी भी लगाई गई है.

IPS का यह घर काफी आलीशान और सुंदर दिखता है. यह बंगला उन्हें दंतेवाड़ा के एसपी पद पर कार्यरत होने के बाद मिला था. बता दें कि IPS अभिषेक पल्लव अपने काम करने के तरीके को लेकर बहुत पॉपुलर भी हैं. उनसे जुड़े दो किस्से बहुत चर्चा में रहे हैं.

Advertisement

पहला, मार्च 2017 की बात है. वह छत्तीसगढ़ के नक्सली प्रभावित क्षेत्र बस्तर में एडिशनल एसी के पद पर पोस्टेड थे. एक दिन काउंटर-इनसरजेंसी ऑपरेशन के दौरान सोमारू नाम के एक नक्सली को उन्होंने गोली मार दी. फिर तुरंत अभिषेक ने सोमारू के इलाज के लिए उन्हें हॉस्पीटल में भी भर्ती करवाया.

साल 2018 में एक सिक्योरिटी ऑपरेशन के दौरान अभिषेक ‘वांटेड नक्सली’ की पत्नी और बच्चों तक पहुंच गए थे. इसके बाद नक्सली के कुपोषित बच्चे और पत्नी को अभिषेक ने एक सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया था. IPS अभिषेक पल्लव फिलहाल दुर्ग के एसपी हैं. उन्होंने डॉक्टरी की भी पढ़ाई की है.

Advertisement
Advertisement