भीषण गर्मी के बीच नंगे पैर बच्चों की स्कूल जाने की तस्वीर वायरल होने के बाद एक रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी ने उनकी मदद की. स्कूल पहुंचकर उन्होंने बच्चों को चप्पलें और पानी की बोतलें बांटीं, ताकि तपती गर्मी में उन्हें थोड़ी राहत मिल सके. उनके इस काम पर सोशल मीडिया यूजर्स ने रिएक्ट किया है. इस बीच एक यूजर के कमेंट पर खुद रिटायर्ड आईपीएस ने रिप्लाई किया.
बता दें कि रिटायर्ड आईपीएस का नाम आरके विज है. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. आरके विज छत्तीसगढ़ के विशेष पुलिस महानिदेशक रहे हैं.
हाल ही में छत्तीसगढ़ के धमतरी के नगरी इलाके से सरकारी स्कूल के कुछ बच्चों की तस्वीरें सामने आई थीं. तस्वीरों में बच्चे तपती गर्मी में स्कूल जाते हुए दिखाई दे रहे थे. जिसे देखने के बाद आरके विज ने बच्चों की मदद का ऐलान किया.
छोटा सा योगदान, अनेकों चेहरों पर खुशी। https://t.co/AWrnBmDR5q
— RK Vij (@ipsvijrk) April 6, 2022
आरके विज स्कूल पहुंचे और बच्चों को चप्पल और पानी की बोतल भेंट की. उनकी एक फोटो भी सामने आई, जिसमें वो बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं. विज ने ट्वीट कर लिखा- 'छोटा सा योगदान, अनेकों चेहरों पर खुशी.'
उनके इस ट्वीट पर तमाम यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा- 'अपने पद का दिखावा करना, योगदान नहीं है, वे गरीब हैं, उनका मजाक न बनाएं.'
Showing off your post is not a contribution, they are poor, don't make fun of them.
— Anuj (@Anujsharma0172) April 6, 2022
इस यूजर को जवाब देते हुए रिटायर्ड आईपीएस आरके विज ने लिखा- 'खुशियां बांटना दिखावा नहीं है.' फिलहाल अधिकांश यूजर्स ने आरके विज के काम की सराहना की है. लोगों ने कहा कि नेक काम में निगेटिविटी देखना, सही नहीं है.
आइए देखते हैं यूजर्स की प्रतिक्रियाएं...
Very noble work sir 👏
— Santosh Singh (@SantoshSinghIPS) April 6, 2022
सर इसमें कोई भी चप्पल साइज का नहीं है
— महेश पासवान (@pasvan_M) April 6, 2022
सर, योगदान छोटा या बड़ा नहीं होता । आपके द्वारा किए गए इस योगदान के मायने अलग हैं।
— Mange Ram मांगे राम مینگے رام🇮🇳 (@mangeramfansal) April 6, 2022