इन दिनों लोगों में 'पुष्पा: द राइज' (Pushpa: The Rise) फिल्म का काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में एक IPS अधिकारी का ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लाल चंदन (Red Sandalwood Smuggler) तस्कर के पकड़े जाने के बाद IPS ने अपने ट्वीट में लिखा कि रील लाइफ में 'पुष्पा' झुकेगा भी और धरा भी जायेगा. यूजर्स ने इस ट्वीट पर रिएक्ट किया है.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं यूपी के शामली जिले के एसपी (SP Shamli Sukirti Madhav Mishra) सुकीर्ति माधव मिश्रा की. अपने ट्वीट में उन्होंने कहा- "रील लाइफ में 'पुष्पा' झुकेगा नहीं जबकि रील लाइफ में अब 'पुष्पा' झुकेगा भी और धरा भी जाएगा."
क्या थी ट्वीट के पीछे की वजह?
दरअसल, हाल ही में महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) ने लाल चंदन (Red Sandalwood) की तस्करी में शामिल तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्कर Allu Arjun की 'Pushpa' फिल्म से प्रेरित बताए गए. तस्करों ने अपने ट्रक में लाल चंदन तो रखा ही था, लेकिन इसके अलावा कई फल के डिब्बे भी ऊपर रख दिए थे. ट्रक के ऊपर एक कोरोना आवश्यक उत्पादों का स्टिकर भी लगा दिया गया. यानी पुलिस की आंखों में धूल झोंकने की पूरी तैयारी थी.
Smuggler inspired by 'Pushpa' movie attempts to smuggle red sandalwood, get caught by the police.
— Sukirti Madhav Mishra (@SukirtiMadhav) February 3, 2022
In reel life- 'पुष्पा' झुकेगा नहीं।
In real life - 'पुष्पा' झुकेगा भी, धरा भी जायेगा। pic.twitter.com/GH7SUArLaA
लेकिन पुलिस को पहले ही इनपुट मिल गया था, ऐसे में नाकाबंदी कर ट्रक को जब्त कर लिया गया और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़े गए इसी आरोपी की फोटो को शेयर करते हुए एसपी सुकीर्ति माधव मिश्रा ने एक ट्वीट किया है, जो अब वायरल हो रहा है.
फिल्म में जारी वैधानिक चेतावनी को अनदेखा करने का नतीजा 😄 https://t.co/6fY3jDFH2s
— VINAY JHARIYA💎 (@jhariya_er) February 4, 2022
ओर पुष्पा मार भी खायेगा 😀 https://t.co/IaQHgBjSFd
— sunil prajapati IAS 🇮🇳🇮🇳 (@sunil_singhana) February 4, 2022
यूजर्स ने किया रिएक्ट
IPS अधिकारी के ट्वीट पर यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट्स किए हैं. एक यूजर (@ganeshjayabalan) ने लिखा- 'फिल्में सिर्फ मनोरंजन हैं इनका वास्तविक दुनिया से कोई लेना-देना नहीं है.' एक अन्य यूजर ने लिखा- "फायर है आपका ये ट्वीट."
कच्चा खिलाड़ी था,
— A.K Gautam (@Agautm179) February 4, 2022
कोई प्लान ऑफ एक्शन होता है
ऐसे थोड़े की #Pushpa देखी औऱ
सोच लिया आज स्मगलिंग कर लेते है
पुलिस भी सिम्बा,सिंघम, सूर्यवंशी देख चुकी है
😆😆 https://t.co/3sHuz4yQrM
Impact of movies by irresponsible directors & artists 🤷♂️
— ganesh babu (@ganeshjayabalan) February 4, 2022
To all those kids do fan fights have to realize "movies are just entertainment " nothing to do with real world ,
Actors & teams earns huge money ,we ? https://t.co/63wI2CVOqp
Kudos to the police team..
— आदर्श प्रताप सिंह (@AdarshP_singh) February 3, 2022
This one sets a better benchmark.. https://t.co/MlOGqcOGfV
वहीं, आईएएस अवनीश शरण ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होने कहा- 'बेचारा पुष्पा.' एक और यूजर ने कहा कि पुलिस को फ्लावर समझने की गलती कर दी. उसे क्या पता की पुलिसवाले फायर हैं. अधिकांश यूजर्स ने पुलिस के काम की तारीफ की है.