रेलवे का ऑनलाइन रिजर्वेशन सिस्टम रविवार शाम 7 से देर रात 3 बजे तक आठ घंटे के लिए बंद रहेगा. सर्वर में मेंटेनेंस की वजह से ऐसा किया जा रहा है. इस दौरान इंटरनेट से बुकिंग नहीं हो सकेगी. इसके साथ ही करंट रिजर्वेशन, रिफंड जैसे काम नहीं होंगे.
रेलवे जनसंपर्क विभाग के मुताबिक यात्रियों को परेशानी नहीं हो इसके लिए करंट बुकिंग और रिफंड का काम रेलवे स्टेशन पर मेन्युअल किया जाएगा.
रिजर्वेशन सिस्टम आठ घंटे तक बंद रहने के कारण यात्रियों को चार्टिंग, टच स्क्रीन, चालू आरक्षण, कैंसल, कोचिंग रिफंड, आईआरसीटीसी की टिकटिंग और कॉल सेंटर के माध्यम से होने वाली जानकारियां नहीं मिल सकेंगी.