scorecardresearch
 

इरडा ने सेबी के प्रतिबंध को ख‍ारिज किया

बीमा नियामक विकास प्राधिकरण ने सेबी द्वारा जीवन बीमा कंपनियों पर यूलिप के जरिये पैसा इकट्ठा करने पर कल लगाये गये प्रतिबंध को आज खारिज कर दिया और उनसे यथावत काम करते रहने को कहा.

Advertisement
X

बीमा नियामक विकास प्राधिकरण ने सेबी द्वारा जीवन बीमा कंपनियों पर यूलिप के जरिये पैसा इकट्ठा करने पर कल लगाये गये प्रतिबंध को आज खारिज कर दिया और उनसे यथावत काम करते रहने को कहा.

Advertisement

यूलिप (यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्रोडक्ट) पर किस का अधिकार है, इस संबंध में सेबी प्रमुख को जवाब देते हुए इरडा ने चौंकाने वाले एक आदेश में 14 बीमा कंपनियों से कहा है कि रोक के आदेश को दरकिनार कर दिया गया है. इस बाबत सेबी के अध्यक्ष सीवी भावे या अन्य किसी प्रवक्ता से संपर्क नहीं हो सका.

सेबी द्वारा टाटा, रिलायंस धीरू भाई अंबानी समूह, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और एडीएफसी समेत 14 संस्थानों से जुड़ी बीमा कंपनियों पर यूलिप के जरिये धन इकट्ठा करने पर प्रतिबंध लगाने के 24 घंटे के भीतर इरडा का आदेश आया है.

Advertisement
Advertisement