scorecardresearch
 

कार की छत पर बच्चों को सुलाकर किया ड्राइव, पूछने पर दिया बेतुका जवाब, VIDEO

बच्चों को कार की छत पर सुलाकर ड्राइव करते शख्स का वीडियो देखकर लोग हैरान हैं. कई लोग कह रहे हैं कि- 'पता करना चाहिए कि क्या ये बच्चे इसी शख्स के हैं? अगर हां तो ये उनके साथ ऐसा कैसे कर सकता है.'

Advertisement
X

दुनिया में जानलेवा बेवकूफियां करने वालों की कमी नहीं. ऐसे लोग अपने सनकीपने और मजे में कुछ ऐसा कर देते हैं कि किसी की जान भी चली जाए. हाल में गोवा का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है. इसमें एक शख्स महिंद्रा एक्सयूवी कार ड्राइव करके कहीं जा रहा है. लेकिन इस कार की छत पर दो बच्चे सो रहे हैं जो 8 से 10 साल के मालूम पड़ते हैं

Advertisement

पूछने पर दिया ऐसा जवाब
 
वीडियो में इस कार को पार्रा कोकोनट ट्री रोड पर चलते हुए दिखाया गया है, जो गोवा में पर्यटकों के बीच लोकप्रिय एक सुंदर रूट है. वीडियो बनाते शख्स ने चलती गाड़ी की छत पर बच्चों को सोने देने को लेकर ड्राइवर से सवाल पूछा. इसपर ड्राइवर लापरवाही से जवाब देता है कि मैं बस गाड़ी रिवर्स कर रहा था और वीडियो यहीं खत्म हो जाता है.

'बच्चे सोए हुए नहीं बल्कि बेहोश लग रहे हैं'

इस वीडियो से इंटरनेट पर लोग हैरान हैं. कई लोग कह रहे हैं कि- 'पता करना चाहिए कि क्या ये बच्चे इसी शख्स के हैं? अगर हां तो ये उनके साथ ऐसा कैसे कर सकता है.' एक यूजर ने लिखा कि 'बच्चे सोए हुए नहीं बल्कि बेहोश लग रहे हैं, यहां कुछ गड़बड़ है. कहीं इन्हें तस्करी करके तो नहीं लाया गया है?' लोग इस टूरिस्ट के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी कर रहे हैं. हालांकि कार वाले में बाद में क्या किया इसकी कोई जानकारी नहीं है. इसके अलावा, घटना के संबंध में कोई ऑफीशियल कंप्लेंट भी दर्ज नहीं की गई है.

Advertisement

पहले भी आए ऐसे मामले

बता दें कि सड़कों पर कार में मस्ती करते हुए युवाओं के पहले भी कई खतरनाक वीडियो वायरल होते रहे हैं. हाल में यूपी के लखनऊ से वायरल हुए एक वीडियो में कारों का एक काफिला देखा सकता है. इनमें सवार युवक स्टंटबाजी करते दिख रहे थे. कुछ युवक कार की खिड़की और तो कुछ सनरूफ से बाहर निकलते हुए स्टंटबाजी कर रहे थे. इस मामले में पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लिया और आरोपियों की पहचान की जा रही है.

इसके अलावा बीते दिनों साइबर सिटी गुरुग्राम से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था. यहां एक स्टंटबाज कानून की धज्जियां उड़ाता हुआ दिखा था. इसका वीडियो भी वायरल हुआ था. इसमें वो कार के ऊपर बैठकर शराब की बोतल लहराता नजर आया था. वीडियो संज्ञान में आते ही गुरुग्राम पुलिस ने जांच की.

Live TV

Advertisement
Advertisement