scorecardresearch
 

पाकिस्तानी जासूस है सीमा हैदर? सचिन के प्यार में भारत आने वाली महिला ने दिया ये जवाब

Seema Haider And Sachin Story: सोशल मीडिया पर सीमा को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं, कोई उसे जासूस बता रहा है तो कोई उसकी पूरी कहानी को ही मनगढ़ंत बता रहा है. हालांकि, सच्चाई क्या है? ये तो जांच का विषय है. लेकिन खुद सीमा ने जासूस होने के आरोपों पर क्या है, आइए जानते हैं... 

Advertisement
X
सीमा हैदर और सचिन मीणा (फोटो- सोशल मीडिया)
सीमा हैदर और सचिन मीणा (फोटो- सोशल मीडिया)

सीमा हैदर और सचिन मीणा... पिछले कुछ दिनों से ये दो नाम चर्चा में हैं. सीमा पाकिस्तानी है और अवैध रूप से नेपाल के रास्ते भारत आई है. वो भी अपने चार बच्चों के साथ. उसे ग्रेटर नोएडा के सचिन से पबजी के जरिए इश्क हुआ था. गैर कानूनी तरीके से भारत में एंट्री करने के आरोप में पुलिस ने सीमा और सचिन को गिरफ्तार किया, लेकिन बाद में दोनों को जमानत मिल गई. अभी दोनों साथ रह रहे हैं.

सोशल मीडिया पर सीमा को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं, कोई उसे जासूस बता रहा है तो कोई उसकी पूरी कहानी को ही मनगढ़ंत बता रहा है. हालांकि, सच्चाई क्या है? ये तो जांच का विषय है. लेकिन खुद सीमा ने जासूस होने के आरोपों पर क्या है, आइए जानते हैं... 

Advertisement

'इंडिया टुडे' से बात करते हुए पाकिस्तानी सीमा हैदर ने जासूस होने की बात को सिरे से खारिज कर दिया. उसने कहा- ऐसी कोई बात नहीं है. आखिर में सच्चाई सामने आ ही जाएगी. अगर यह सच होता तो मैं अपने मासूम बच्चों के साथ नहीं, बल्कि अकेले भारत आती. 

सीमा और सचिन

जब सीमा के कथित तौर पर फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने पर सवाल किया गया तो उसने जवाब दिया- मैंने पांचवीं कक्षा तक ही पढ़ाई की है. सोशल मीडिया ऐप जैसे, इंस्टाग्राम और फेसबुक का इस्तेमाल कर कोई भी ये कर सकता है. मैं मुश्किल से अंग्रेजी के कुछ शब्द बोल पाती हूं और मुझे कंप्यूटर चलाना भी नहीं आता. 

'उसे भिंडी छोड़कर सबकुछ पसंद है'

सचिन को क्या खाना पसंद है? इस सवाल के जवाब में सीमा ने कहा- 'उसे भिंडी छोड़कर सबकुछ पसंद है. ऐसा लगता है कि भिंडी से एलर्जी है.' इसके साथ सीमा ने पिछले कुछ दिनों में कई मीडिया इंटरैक्शन का हवाला देते हुए शिकायत की कि उसे सचिन और उनके परिवार के लिए खाना बनाने का ज्यादा समय नहीं मिल पा रहा. 

Advertisement
इंटरव्यू के दौरान सचिन-सीमा

बातचीत के दौरान सीमा हैदर ने गोल्डन कलर की साड़ी पहन रखी थी. उसके गले में मंगलसूत्र और मांग में सिंदूर भी था. अपनी पसंदीदा फिल्म के सवाल पर सीमा ने कहा- फिलहाल, मुझे केवल गदर मूवी पसंद है. 

इस दौरान जब सचिन मीणा से पूछा गया कि क्या उसे डर है कि सीमा को पाकिस्तान भेज दिया जाएगा? तो उसने कहा- मुझे ऐसा कोई डर नहीं है. मुझे बस उम्मीद है कि सीमा को भारतीय नागरिकता मिल जाएगी. वो यहीं रहेगी. आखिर में सीमा और सचिन ने लोगों से उनका समर्थन करने का अनुरोध किया और झूठ न फैलाने को कहा.

 

Advertisement
Advertisement