scorecardresearch
 

'मेरा नाम मारिया खान…', पाकिस्तान से भारत आने वाली सीमा हैदर के मामले में नया ट्विस्ट!

सीमा हैदर से फिलहाल पूछताछ चल रही है. वो पाकिस्तान से शारजाह और फिर नेपाल होते हुए भारत आई थी. उसने यहां अपने चार बच्चों के साथ गैर कानूनी तरीके से प्रवेश किया था.

Advertisement
X
सीमा हैदर ने अपना एक और नाम बताया (तस्वीर- सोशल मीडिया)
सीमा हैदर ने अपना एक और नाम बताया (तस्वीर- सोशल मीडिया)

पाकिस्तान से भागकर भारत आई महिला सीमा हैदर से पूछताछ जारी है. उसे लेकर बहुत से सवाल बने हुए हैं. वो अकेले नहीं बल्कि अपने चार बच्चों के साथ भारत आई है. वो यहां ग्रेटर नोएडा में सचिन मीणा नामक शख्स के घर पर रह रही थी. सीमा और सचिन का दावा है कि ये दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं. इसलिए इन्होंने नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में शादी कर ली. इन दोनों से ही यूपी एटीएस सवाल पूछ रही है. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर कुछ लोगों का कहना है कि सीमा हैदर कोई आम महिला नहीं बल्कि पाकिस्तानी जासूस है. फिलहाल मामले में जांच जारी है. ये मामला प्रेम कहानी का निकलता है या किसी साजिश का, ये जल्द ही पता चल जाएगा. सीमा का कहना है कि उसे और सचिन को पबजी गेम खेलते वक्त प्यार हो गया था. दोनों पहले साथ में गेम खेला करते थे. फिर फोन पर बात करना शुरू किया. दोनों ही वीडियो कॉल भी किया करते थे. 

क्या है मारिया खान की सच्चाई?

पबजी गेम में सीमा हैदर का नाम कुछ और था. सीमा ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में इस बात की जानकारी दी है. सीमा ने बताया कि उसने अपनी आईडी मारिया खान के नाम से बनाई थी. क्योंकि उसके यहां लड़कियों का असली नाम सोशल मीडिया पर लिखना सही नहीं मानते हैं. सीमा ने इंटरव्यू में गेम की सभी बारीकियां भी बताईं. उसने कहा कि वो रात के वक्त इसे खेला करती थी और धीरे धीरे इसमें मजा आने लगा. 

Advertisement

गेम खेलने के दौरान ही उसे 2020 में सचिन मिल गया. पहले उससे दोस्ती हुई. बाद में प्यार हो गया. सीमा ने ये भी कहा कि उसने सचिन को बाद में बता दिया था कि उसका नाम मारिया खान नहीं बल्कि सीमा हैदर है. सीमा ने बताया कि इस गेम में ही चैटिंग करने का ऑप्शन भी होता है. उसने कहा कि सचिन मुझे भारत दिखाता था और मैं उसे पाकिस्तान दिखाती थी. दोनों के बीच खूब बातें हुआ करती थीं.  

सीमा के कई राज सामने आए

सीमा हैदर की फिलहाल जांच की जा रही है. जिसमें पता चला है कि वो दिल्ली एनसीआर के कई लड़कों से बात करती थी. कुछ लड़के अन्य राज्यों से भी थे. इन सबसे भी वो ऑनलाइन गेम पबजी के जरिए संपर्क में आई थी. ऐसा कहा जा रहा है कि आईबी ने कुछ इनपुट भेजे हैं. ये शक है कि उसे कहीं आईएसआई ने तो नहीं भेजा. एटीएस उसके पासपोर्ट, आधार कार्ड और बच्चों से जुड़े दस्तावेजों की जांच कर रही है. सीमा के टूटे हुए फोन से रिकवर डाटा की भी जांच हो रही है. 

पाकिस्तानी सेना में है परिवार

आजतक से बातचीत में सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर ने कहा कि सीमा के चाचा और भाई पाकिस्तानी सेना में हैं. उसका चाचा गुलाम अकबर पाकिस्तानी सेना में अफसर है, वो इस्लामाबाद में पोस्टिड है. जबकि भाई आसिफ सेना में सिपाही के पद पर है. वो कराची में तैनात है. 

Advertisement

तीसरे शख्स ने की थी मदद

सीमा हैदर को लेकर एक और बड़ा खुलासा ये हुआ है कि उसे नेपाल से भारत लाने में एक तीसरे शख्स ने मदद की थी. उसने पूरी तैयारी के साथ यहां एंट्री ली है. उसने भारतीय ग्रामीण महिला का ड्रेसअप किया. इसके लिए पेशेवर लोगों की मदद ली गई. उसने बच्चों को भी इसी तरह से कपड़े पहनाए थे. एजेंसियों का कहना है कि इस तरीके का इस्तेमाल ह्यूमन ट्रैफिकिंग या जिस्मफरोशी रैकेट में शामिल महिलाएं भारत-नेपाल सीमा पार करने के लिए करती हैं. इसके साथ ही वो जिस तरह की भाषा बोल रही है, वैसी ट्रेनिंग पाकिस्तानी हैंडलर नेपाल में उन महिलाओं को देते हैं, जिन्हें गैर कानूनी तरीके से नेपाल सीमा पार कराके भारत में प्रवेश कराया जाता है. 

सीमा हैदर पर उठा रहे गंभीर सवाल, देखें

Advertisement
Advertisement