scorecardresearch
 

Gigi Hadid: सुपरमॉडल, जिसने इजरायल से दुश्मनी तो ली लेकिन अंजाम भूल गई!

फ़िलिस्तीनी-अमेरिकी मॉडल गिगी हदीद इज़राइल और हमास के बीच संघर्ष के संबंध में अपने विवादास्पद कमेंट के चलते जांच के दायरे में आ गई हैं. उन्होंने इजरायल को दुनिया का इकलौता ऐसा राष्ट्र बता दिया है जो बच्चों को युद्ध के बंदी की तरह रखता है.

Advertisement
X
फोटो- इंस्टाग्राम
फोटो- इंस्टाग्राम

7 अक्टूबर को हमास ने गाजा पट्टी से इजरायल पर 5 हजार से ज्यादा रॉकेट दागकर हमला कर दिया था. इसके तुरंत बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया था. इस जंग में गाजा पट्टी पूरी तरह से तबाह हो गई है. यूं तो ये जंग अभी भी जारी है लेकिन इससे इतर दुनियाभर में इस युद्ध को लेकर बयानबाजी भी रुकने का नाम नहीं ले रही.

Advertisement

इसी फ़िलिस्तीनी-अमेरिकी मॉडल गिगी हदीद इज़राइल और हमास के बीच संघर्ष के संबंध में अपने विवादास्पद कमेंट के चलते जांच के दायरे में आ गई हैं. राजनीतिक मुद्दों पर बेबाकी से बोलने वाली  28 वर्षीय फैशन आइकन ने एक उनके एक इंस्टाग्राम पोस्ट से बवाल मचा दिया है. हालांकि उन्होंने बाद में उसे डिलीट कर दिया. पोस्ट में, हदीद ने इज़राइल पर फिलिस्तीनियों के खिलाफ लंबे समय से हिंसा का आरोप लगाया था, जिसमें हत्या, यातना, बलात्कार, अपहरण और अपमान के आरोप शामिल थे. और उन्होंने दावा किया कि यह 7 अक्टूबर को हमास का हमला इसी सब का जवाब था.

इतनी ही नहीं बल्कि हदीद में अपनी पोस्ट ने इज़राइल को विश्व स्तर पर एकमात्र ऐसा राष्ट्र बताया जो बच्चों को युद्ध के कैदियों के रूप में बंदी बनाता है. उन्होंने एक फ़िलिस्तीनी युवक अहमद अलमानसरा के मामले का जिक्र करते हुए कहा कि 'इसे 13 साल की उम्र में इज़रायली अधिकारियों ने तब पकड़ लिया था जब उसने और उसके भाई ने एक सुरक्षा गार्ड और एक अन्य युवा लड़के पर हमला किया था.' बता दें कि अलमानसरा को शुरू में 12 साल जेल की सजा सुनाई गई थी, जिसे बाद में घटाकर 9.5 साल कर दिया गया था.
 
इसके अलावा, हदीद ने एक वीडियो साझा किया जिसमें आरोप लगाया गया कि इजरायली अधिकारी मृत फिलिस्तीनियों के अंगों की अनधिकृत कटाई भी करते हैं. उनके इस दावे से तो सोशल मीडिया पर लोग और भी ज्यादा भड़क गए. सोशल मीडिया यूजर्स ने हदीद की पोस्ट पर खूब गुस्सा जाहिर किया. कुछ ने उनकी मॉडलिंग एजेंसी आईएमजी से उनके साथ कोलैबोरेशन तोड़ने की मांग तक कर डाली. इधर 

Advertisement

इज़राइल ने हदीद के बयानों का जवाब दिया. हमास की निंदा करते हुए इजरायल ने बर्बर आतंकवादियों के खिलाफ अपने बचाव की बात कही है.

7 अक्टूबर से जारी है जंग

बता दें कि बीते 7 अक्टूबर को हमास ने गाजा पट्टी से इजरायल पर 5 हजार से ज्यादा रॉकेट दागकर हमला कर दिया था. इसके तुरंत बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया था. इस जंग में गाजा पट्टी पूरी तरह से तबाह हो गई है. वइजरायल और हमास जंग में मरने वालों फिलिस्तीनी नागरिकों की संख्या अब 12 हजार से ज्यादा हो गई है. अब तक गाजा के 23 लाख में से आधे नागरिकों ने अपना घर छोड़ दिया है. हमास के लड़ाकों ने 200 से ज्यादा नागरिकों को बंधक बनाकर रखा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement