scorecardresearch
 

'ढूंढ लेते तो मेरा रेप करते...' Hamas के दरिंदों के चंगुल से बची इजरायली बच्ची की कहानी

Israel Palestine War: गाजा सीमा से कुछ ही मील की दूरी पर रहने वाली 13 साल की इजरायली लड़की ने बताया कि कैसे उसने और उसके परिवार ने पूरे 16 घंटों तक छुपे रहकर हमास के आतंकियों से खुद की जान बचाई. एक न्यूज चैनल से बात करते हुए वह रो पड़ी.

Advertisement
X
Renana Botzer Swissa (फोटो- AFP)
Renana Botzer Swissa (फोटो- AFP)

बीते सप्ताह फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के इजराइल पर हमले के बाद से माहौल गर्म है. इस हमले ने इजराइल को हिलाकर रख दिया है. हालांकि अब बदला लेने पर उतारू इजरायल की ओर से लगातार हो रही बमबारी के चलते 20 लाख की आबादी वाला गाजा इमारतों के कब्रिस्तान में बदला हुआ नजर आने लगा है. हर तरफ सिर्फ मलबा और धुआं नजर आ रहा है. इस बीच जंग का शिकार हुए लोगों को भयानक और दर्दनाक कहानिया सामने आ रही हैं. हाल में एक इजरायली लड़की ने आतंकियों के खुद को बचाने के अपने और अपने परिवार के संघर्ष को बताया तो सुनने वालों की रूह कांप गई.

Advertisement

'हम छुपे रहे, आतंकियों ने पड़ोसियों को मार डाला'

एक 13 वर्षीय इजरायली लड़की ने बताया कि कैसे उसने और उसके परिवार ने पूरे 16 घंटों तक छुपे रहकर हमास के आतंकियों से खुद की जान बचाई. लड़की ने बताया कि आतंकवादियों ने इस दौरान उनके दोस्तों और पड़ोसियों को मार डाला था. रेनाना बोत्ज़र स्विसा ने गुरुवार को "सीबीएस मॉर्निंग्स" पर प्रसारित एक इंटरव्यू में सीबीएस न्यूज की नोरा ओ'डोनेल को बताया कि कैसे वह शनिवार सुबह 6:22 बजे किबुत्ज़ केफ़र अज़ा में अपने घर पर अलार्म बजने की आवाज़ से उठीं और इसके बाद देखा तो हालात अफरा तफरी में बदल चुके थे.

'प्रार्थना करते रहे और जान की भीख मांगते रहे'

गाजा सीमा से कुछ ही मील की दूरी पर रहने वाली स्विसा 800 लोगों के अपने समुदाय के अन्य लोगों की तरह, अपने घर में एक सेफ रूम में छुपी हुईं थी. उन्होंने बताया कि हम पूरे 16 घंटे छुपे रहकर बस प्रार्थना करते रहे और अपनी जान की भीख मांगते रहे. इस बीच हमास के आतंकवादियों ने आस-पास के घरों को नष्ट कर दिया और महिलाओं और छोटे बच्चों सहित पूरे परिवारों की हत्या कर दी.

Advertisement

'मुझे ढूंढ लिया होता तो शायद मेरा रेप करें'

रेनाना ने कहा, मुझे इस बात का बहुत अच्छे से अंदाजा था कि अगर आतंकवादियों ने हमारा दरवाजा तोड़ा तो क्या हो सकता है. रेनाना ने कहा 'अगर उन्होंने मुझे ढूंढ लिया होता तो शायद मेरा बलात्कार करते या मुझे अगवा कर लेते या मार ही डालते'. लेकिन मेरी मां ने मुझसे डर को दूर करने के लिए जून 2024 में होने वाले टेलर स्विफ्ट के म्यूजिक कान्सर्ट की टिकटों के बारे में सोचने के लिए कहा. इससे मुझे सचमुच उम्मीद मिली कि मैं जून 2024 तक जरूर जिंदा रहूंगी.

इजरायली सेना की आवाज से राहत
 
रेनाना ने बताया कि उसी रात जब इजरायली सेना हमें बचाने आई तो उनकी आवाज सुनकर हमने राहत की सांस ली. जब हम कमरे से बाहर आए तो सबकुछ बदल चुका था. चारों ओर सिर्फ जंग की महक थी. रेनाना जब इजरायली सैनिकों के साथ बस की ओर बढ़ीं तो वह बहुत डरी हुई थी", लेकिन एक एक फैमली फ्रैंड ने उसे संभाला.  रेनाना की मां इलानिट ने बताया रेनाना के सबसे अच्छे दोस्त इस नरसंहार में मारे गए हैं और वह इस सदमें से निकलने की कोशिश में है.  

कटे और जले पाए गए नवजात बच्चों के सिर

Advertisement

इधर, हमास की हैवानित बयां करते हुए इज़रायली सेना ने बताया है कि केफ़र अज़ा में कुछ नवजात बच्चों के सिर कटे हुए और जले हुए पाए गए, जिनकी पहचान करना मुश्किल है. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने भी इसकी भयानक तस्वीरें जारी की थीं.  

25 अमेरिकियों सहित 1,200 से अधिक की मौत

इजरायली सेना ने गुरुवार को कहा कि इजरायल में 25 अमेरिकियों सहित 1,200 से अधिक लोग मारे गए हैं और कम से कम 2,800 अन्य घायल हुए हैं. गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजरायल के जवाबी हमलों के परिणामस्वरूप गाजा में कम से कम 1,354 लोग मारे गए हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement