scorecardresearch
 

'इसका क्या गुनाह था?' लाश को सीने से लगाए बिलखता रहा पिता, इजरायल- हमास जंग में मारी गई नवजात

Israel Hamas War: बीते दिनों शुरू हुई हमास और इजरायल की जंग में मारे जा रहे लोगों की दर्दनाक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इसमें हालिया तस्वीर एक नन्ही मासूम बच्ची की है जिसकी लाश को सीने से लगाए उसका पिता बिलखता दिख रहा है.

Advertisement
X
फोटो- twitter@muhammadatif_if
फोटो- twitter@muhammadatif_if

फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास ने इजरायल को ऐसा दर्द दिया है जो भूले न भुलाए.  हमास के एकाएक हमले में इजरायल के करीब 800 लोग मारे गए हैं. हालांकि इजरायल ने तुरंत एक्शन लेते हुए गाजा पर हमले तेज कर दिए. इजरायली सेनाएं पूरे गाजा को घेर रखी हैं. अब दोनों ओर से जारी इस खूनी खेल में पिस रहे मासूमों को देखने की फुर्सत शायद ही किसी को है. हालांकि सोशल मीडिया पर लगभग हर घंटे दोनों ओर से नागरिकों की दिल दहलाने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं. ताजा वीडियो एक मासूम नवजात बच्ची और उसकी लाश को कलेजे से सटाए उसके पिता का है जिसे देखकर किसी को रोना आ जाएगा.

Advertisement

बच्ची के फिलिस्तीनी होने का दावा

फिलिस्तीनी समर्थकों की ओर से शेयर किए जा रहे इस वीडियो में एक पिता है जिसने अपनी नवजात बच्ची की लाश को गले से लगाया हुआ है और बिलखकर रोए जा रहा है. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि ये एक फिलिस्तीनी शख्स है जिसने इजरायली एयरस्ट्राइक में अपनी मासूम बच्ची को खो दिया है.

ये तस्वीर चीख- चीख कर बता रही है कि जंग सरहद की हो, जमीन की हो या कुछ और हो, जिस सब कुछ खो देना पड़ता है वह बस आम नागरिक ही होता है.

दोनों ओर खूनी खेल

बताते चलें कि फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार गाजा में इजरायली बम विस्फोटों में 704 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें 143 बच्चे और 105 महिलाएं शामिल हैं, जबकि 4,000 लोग घायल हुए हैं. वहीं इधर, इजरायली स्वास्थ्य मंत्रालय ने हमास के हमले के बाद 900 लोगों की मौत और 2,600 घायलों की रिपोर्ट दी है.

Advertisement

'इस बच्ची का क्या गुनाह था?'

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने इसे खूब शेयर किया और ढेरों कमेंट भी किए. किसी ने कहा- इस बच्ची का क्या गुनाह था? इसके अलावा कई यूजर्स ने कमेंट में शांति की अपील भी की.  वहीं हमास के हमले से गुस्साए इजरायली समर्थकों ने कहा कि इजरायल से भी ऐसी कितनी ही तस्वीरें आई हैं.

जंग का खामियाजा भुगत रहे मासूम लोग

बता दें कि हमास और इजराइल के बीच का संघर्ष कोई नया नहीं है लेकिन शनिवार को किए गया हमले ने पूरे इजराइल को हिलाकर रख दिया. वहीं अब इजरायल भी बदला लेने में नहीं चूक रहा. और इस सब का खामियाजा भुगत रहे हैं दोनों ओर के मासूम लोग.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement