scorecardresearch
 

Hamas के जॉम्बीज से भिड़ने को तैयार हैं मेरे बेटे, Israel के करोड़पति का Shocking दावा

हमास के हमले से तबाही के बाद एक इजरायली अमेरिकी करोड़पति माइकल ईसेनबर्ग ने खुलासा किया है कि कैसे उसके दो बेटे हमास आतंकवादियों से लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने ये भी बताया कि उनके चचेरे भाई में से एक ने पहले ही इस युद्ध को लड़ते हुए जान गंवा दी है.

Advertisement
X
फोटो- Linkdin
फोटो- Linkdin

फिलिस्तीनी आतंकी गुट हमास के इजराइल पर हमला के बाद से माहौल गर्म है. इस हमले ने इजराइल को हिलाकर रख दिया है. हालांकि अब बदला लेने पर उतारू इजरायल की ओर से लगातार हो रही बमबारी के चलते 20 लाख की आबादी वाला गाजा इमारतों के कब्रिस्तान में बदला हुआ नजर आने लगा है. हर तरफ सिर्फ मलबा और धुआं नजर आ रहा है.

Advertisement

'आतंकवादियों से लड़ने की तैयारी में मेरे बेटे'

इस बीच एक इजरायली अमेरिकी करोड़पति माइकल ईसेनबर्ग ने खुलासा किया है कि कैसे उसके दो बेटे हमास आतंकवादियों से लड़ने की तैयारी कर रहे हैं और उनके चचेरे भाई में से एक ने पहले ही इस युद्ध को लड़ते हुए जान गंवा दी है. माइकल ईसेनबर्ग एक जाने माने बिजनेसमैन हैं, जो £700 मिलियन फंड वाली एक वेंचर कैपिटल फर्म एलेफ़ चलाते हैं.

'भतीजे और चचेरे भाई भी लड़ने की तैयारी कर रहे'

1993 में अमेरिका से इज़राइल आने और अपनी पत्नी याफ़ा के साथ यरूशलेम में आठ बच्चों का पालन-पोषण करने के बाद उन्हें आर्थिक और सामाजिक मामलों में देश की जानी मानी हस्तियों में से एक माना जाता है. मेलऑनलाइन से बात करते हुए, उन्होंने खुलासा किया कि कैसे सभी इज़राइली, धन, प्रभाव की परवाह किए बिना 'प्रलय के बाद सबसे बड़ी मार झेलने के बाद सामाजिक वर्ग एक साथ आ गया है.' उन्होंने कहा- 'मेरे दो बेटे इजरायली सेना में हैं जो अपने सैन्य अड्डे पर निर्देशों का इंतजार कर रहे हैं. मेरे परिवार के अन्य सदस्य जैसे भतीजे और चचेरे भाई भी लड़ने की तैयारी कर रहे हैं.

Advertisement

'दुनिया समझने लगी है कि  हमास जानवर और कसाई हैं'
 
उन्होंने कहा 'मैंने पहले ही एक चचेरे भाई को खो दिया है, लेकिन हम अपनी आजादी और यहूदियों की सुरक्षा के अधिकार के लिए लड़ने के लिए तैयार हैं. दुनिया अब समझने लगी है कि हमास जानवर और कसाई हैं. मुझे गुस्सा और दुख हो रहा है, लेकिन मैं पूरी तरह से दृढ़ हूं कि हम जीतेंगे.' 52 साल के ईसेनबर्ग ने ट्विटर पर अपने चचेरे भाई, योसेफ मलाची की एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा: 'हमारे स्वर्गदूत चचेरे भाई जॉय जेड... .'

'हमास का लक्ष्य सिर्फ यहूदियों को मारना'

उन्होंने कहा- 'पूरे इजराइल को बड़ी मार झेलनी पड़ी है, शायद नरसंहार के बाद सबसे बड़ी, लेकिन 1930 और 1940 के दशक के विपरीत हम अब खड़े हैं. हमास का लक्ष्य सिर्फ यहूदियों को मारना है और दुनिया अब इस बात को समझती है.' अपने मृत चचेरे भाई को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने लिखा- 'जॉय एक शेर था और वह सबसे अच्छे अल्टीमेट फ्रिसबी खिलाड़ियों में से एक था. वह एक ड्रोन विशेषज्ञ और गहरी आस्था वाला एक कमांडो था. वह हर किसी की मदद के लिए हमेशा सबसे पहले खड़ा रहा.'

'दुनिया देखेगी कि हम अंधकार से लड़ते हुए...'

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, 'उनकी यादें हम सभी के लिए आशीर्वाद और प्रेरणा बनें.' मानवीय भावना से हम इन जानवरों पर जीत हासिल करेंगे.  ईसेनबर्ग ने जोर देकर कहा- 'जब आप बर्बरता और निर्दोष लोगों का खून बहाए जाने की तस्वीरें देखते हैं तो यह बहुत मुश्किल होता है. लेकिन दुनिया देखेगी कि हम अंधकार से लड़ते हुए रौशनी का प्रतीक बनेंगे. हम इससे मजबूत होकर उभरेंगे.'वाशिंगटन डी.सी. में इजरायली दूतावास के एक प्रवक्ता ने कहा कि मंगलवार दोपहर तक इजरायल में मरने वालों की संख्या 1,000 से अधिक हो गई थी. 

बताते चलें कि ये हिंसा शनिवार को शुरू हुई, जब फिलिस्तानी हमास आतंकवादी समूह ने एक इजरायल पर हमला किया, जिसमें सैकड़ों लड़ाकों ने गाजा की सीमा में घुसपैठ करते हुए कई रॉकेट दागे.  

Live TV

Advertisement
Advertisement