scorecardresearch
 

बॉलीवुड गीतों पर झूमे इस्राइली दर्शक | फोटो देखें

इस्राइल में आयोजित संगीतमय कार्यक्रम ‘‘भारती: द वंडर दैट इज इंडिया’’ में भारी संख्या में इस्राइली दर्शकों ने हिस्सा लेकर भारतीय सांस्कृतिक विविधता का आनंद लिया.

Advertisement
X

Advertisement

इस्राइल में आयोजित संगीतमय कार्यक्रम ‘‘भारती: द वंडर दैट इज इंडिया’’ में भारी संख्या में इस्राइली दर्शकों ने हिस्सा लेकर भारतीय सांस्कृतिक विविधता का आनंद लिया.

हेचल हतरबत प्रेक्षागृह में प्रदर्शित आठ प्रस्तुतियों का इस्राइली दर्शकों ने जमकर लुत्फ लिया. तेल अबीब विश्वविद्यालय में भारतीय अध्ययन के छात्र ओफिर ने कहा, ‘‘ भारतीय संस्कृति की यह कलात्मक अनुभूति आपको भारत के रंगों, सुगंधो और स्वाद की एक यादगार यात्रा पर ले जाती है जिसे हम भारत में बहुत प्यार करते हैं.’’ ओफिर ने कहा कि इस संगीत कार्यक्रम को देखकर लगा जैसे बालीवुड फिल्म का सीधा प्रसारण देख रहे हैं.

करीब दो घंटे के इस कार्यक्रम में हिट गानों तथा बालीवुड की विशिष्ट विषय वस्तु में दिखाया गया कि कैसे अप्रवासी इंजीनियर सिद्धार्थ गंगा की सफाई के लिये वाराणसी आता है और उसकी मुलाकात भारती से होती है.

Advertisement

वह भारती के साथ इश्क कर बैठता है और आगे चलकर कहानी में आये कई मोड़ों के बाद अंतत: वह भारती के पिता की अनुमति बिना ही उससे शादी कर लेता है. भारती के पिता उसका हाथ किसी और को देना चाहते थे. चार साल बाद आयोजित इस कार्यक्रम ने मीडिया में खूब ध्यान खींचा.
इस कार्यक्रम के पटकथा निदेशक कमलेश पांडे ने कहा, ‘‘ भारत का प्रतिनिधित्व करना बहुत गर्व की बात है. यह काफी जिम्मेदारी भरा काम है. मैं विश्व मानचित्र पर यहां भारत के सांस्कृतिक दूत की भूमिका निभा रहा हूं.’’ इस्राइल में अत्यंत लोकप्रिय बालीवुड गीत ‘दिल तो पागल है’ पर आधे से ज्यादा दर्शक उठ खड़े हुये और नृत्य करने लगे. कार्यक्रम का आयोजन सहारा इंडिया परिवार ने किया था.

Advertisement
Advertisement