scorecardresearch
 

'गोली लगी है, I Love You': घबराहट के साथ लड़की ने किया आखिरी कॉल, सामने थे HAMAS आतंकी

Israel Music Festival: इस लड़की ने इजरायल के दक्षिणी हिस्से में आयोजित एक म्यूजिक फेस्टिवल से किसी को फोन किया. तब हमास के आतंकियों ने यहां हमला कर दिया था. इस लड़की को गोली मारी थी.

Advertisement
X
गोली लगने के बाद लड़की ने किया फोन (तस्वीर- सोशल मीडिया)
गोली लगने के बाद लड़की ने किया फोन (तस्वीर- सोशल मीडिया)

हमास के आतंकियों ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर रॉकेट हमला करने के बाद लोगों को उनके घरों में घुसकर मारा. वो एक म्यूजिक फेस्टिवल में भी गए, जो दक्षिणी इजरायल के येगेव डिजर्ट में आयोजित किया गया था. यहां से भी बड़ी संख्या में लोगों को अगवा किया गया है. यहीं पर सबसे ज्यादा लोग इन आतंकियों की क्रूरता का शिकार हुए. इस फेस्टिवल में दुनिया भर से 3500 से अधिक युवा आए हुए थे. यहां 260 से अधिक शव मिले हैं. सबसे ज्यादा लोग यहीं से अगवा किए गए.

Advertisement

अब इजरायल की सरकार की तरफ से एक कॉल रिकॉर्डिंग जारी किया गया है. इस ऑडियो में एक लड़की की आवाज सुनी जा सकती है. इस लड़की को हमास के आतंकियों ने बाद में गोली मार दी थी. जब आतंकी उसके सामने थे, जब उसने अपने एक जानकार को फोन किया था. इसमें वो बोलती है, 'उन्होंने मेरा हाथ में गोली मार दी है. शिमन, मैं मर गई हूं... आई लव यू.' उसे आतंकियों ने गोली मार दी थी. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'उसकी चीखने की आवाज सुनो. उसके रोने की आवाज सुनो. ये हमास के आतंक के पीड़ितों की असली आवाज है.'

यह भी पढ़ें- OMG : HAMAS ने बेटे - गर्लफ्रेंड का वीडियो भेजकर मां को Shock कर दिया...

लड़की की आवाज सिरहन पैदा करने वाली है. उसके डर के बारे में इससे साफ जाना जा सकता है. वो काफी डरी हुई थी. ये म्यूजिक फेस्टिवल देश के दक्षिणी हिस्से में स्थित येगेव रेगिस्तान में आयोजित हुआ था.

Advertisement

इजरायल की सरकार लगातार अपने सोशल मीडिया हैंडल्स के जरिए इस तरह की कहानियां शेयर कर दुनिया को बता रही है कि हमास के आतंकियों ने उसके नागरिकों के साथ क्या किया है. हमास के हमलों में अभी तक इजरायल के 1300 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. जबकि जवाबी कार्रवाई में गाजा पर किए गए हमले में 2200 से अधिक फलस्तीनियों की मौत की खबर है.

Live TV

Advertisement
Advertisement